प्रिय मित्र, ‘अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास’ प्रत्येक युवा के लिये अतिशय महत्वपूर्ण है|
प्रत्येक युवा के सामने यह संकट रहता है कि वह जो कुछ कहना चाहता है, उसे कैसे कहे|
इतिहास का निर्माण नेतृत्वकारी वक्ताओं के प्रभावी सम्बोधन से ही होता आया है|
अन्य कलाओं की ही तरह अच्छा वक्ता बनने के लिये भी प्रशिक्षण और अभ्यास दोनों की आवश्यकता होती है|
अध्ययन की विविधता से ही वक्ता के पास विचारों का संग्रह सम्भव है|
आशा है कि वक्तृता की क्षमता का विकास करने में युवाओं को इस व्याख्यान से सहायता मिल सकेगी|
‘भाषण-कला’ पर आजमगढ़ में 'व्यक्तित्व विकास परियोजना' के साप्ताहिक अध्ययन-चक्र में गत बुधवार (25.12.13) को दिया गया मेरा यह व्याख्यान इस श्रृंखला का सत्ताइसवाँ व्याख्यान है|
यह प्रयास युवा-शक्ति की सेवा में विनम्रतापूर्वक समर्पित है|
कृपया इस प्रयास की सार्थकता के बारे में अपनी टिप्पड़ी द्वारा मेरी सहायता करें|
ढेर सारे प्यार के साथ - आपका गिरिजेश
इसका लिंक है — http://www.youtube.com/watch?v=qcqO69jhRxQ&feature=youtu.be