निःशुल्क चिकित्सा सेवा


निःशुल्क चिकित्सा सेवा : इलाज बिच्छू का !
प्रिय मित्र, यह मेरा अपना अनुभव-जन्य शोध है. चिकित्सा-जगत में इसके पहले बिच्छू के डंक से होने वाले दर्द के लिये लोकल एनेस्थीसिया देने का प्रचलन रहा है. शरीर के जिस भी हिस्से में बिच्छू डंक मारता है, उसमें तीन दिनों तक असह्य दर्द होता है. 

बिच्छू के दर्द को केवल पाँच मिनट में समाप्त कर देने वाली बहुत सस्ती गोली का नाम है Mazetol 100. (Carbamazepine). इसकी कीमत केवल लगभग 65 पैसे है. इसकी मदद से आज़मगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में मैंने हर उम्र के सैकड़ों लोगों के बिच्छू के दर्द का निःशुल्क इलाज किया है. रोते हुए आने वाले हँसते हुए जाते हैं. यह नर्वस सिस्टम पर काम करने वाली गोली है. 

इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से समझने के लिये आप मुझसे फोन से सम्पर्क कर सकते हैं.

मेरा नम्बर है - 09450735496 
आभार-प्रकाश के साथ - आपका गिरिजेश

No comments:

Post a Comment