Wednesday, 25 September 2019
59. शिक्षक और बेहतर माहौल में कक्षाओं में कैसे काम करें — गिरिजेश
ऐसे में विकट समस्या है कि शिक्षक कैसे
काम करें कि वे अपने शिक्षण-कर्म को आत्मसंतुष्टि के स्तर तक पहुँचा ले जा सकें और
काम करते समय खुश हो सकें. इस विडियो के अन्त में आपको PITCH and FREQUENCY के
बारे में एक चैप्टर पढ़ने को मिलेगा. इसलिये कि शिक्षक का मुँह लाउड-स्पीकर नहीं
होता.
राहुल सांकृत्यायन जन इन्टर कॉलेज में
और बेहतर माहौल में कक्षाओं में काम करने के बारे में शिक्षक-समुदाय के साथ
पठन-पाठन के सामान्य दैनन्दिन कार्यक्रम को तोड़ कर प्रधानाचार्य श्री यू.सी.मिश्र
की पहल पर आज एक आकस्मिक बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले सबकी सहमति से लिये गये.
अब देखना है कि वे लागू हो भी पाते हैं या नहीं.
बैठक का विडियो अपलोड किया जा रहा.
ताकि और भी शिक्षक-गण को इन सुझावों पर सोेच सकें और सहमत होने पर लागू करके
परिणाम देख सकें. यह व्यक्तित्व विकास केन्द्र से अपलोड होने वाला उन्सठवाँ वीडियो
है.
कृपया इस प्रयास की सार्थकता के बारे
में अपनी टिप्पणी द्वारा मेरी सहायता करें.
इसका लिंक है — https://youtu.be/I1pscUDC8T0
https://www.youtube.com/channel/UCd-sCEa4CJ9DIQ1d8Yc-ryw
इसे you-tube पर केवल girijesh tiwari सर्च
करके भी पाया जा सकता है.
you-tube से मिलने वाले पैसे कुछ और बच्चों की
निःशुल्क शिक्षा पर ख़र्च किये जायेंगे.
कृपया सम्पर्क तथा सहायता के लिये 9450735496 पर
फोन करें.
ढेर सारे प्यार के साथ — आपका गिरिजेश (24.9.19)
Subscribe to:
Posts (Atom)