Friday, 30 August 2013
धनबाद में 'मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन' की कार्यशाला में सम्बोधन - गिरिजेश
धनबाद में 'मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन' की कार्यशाला में सम्बोधन - गिरिजेश
प्रिय मित्र, धनबाद में 'मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन' की गत २४-२६ अगस्त, २०१३ की तीन दिवसीय कार्यशाला में मेरे दो व्याख्यान हुए. उनमें से एक यह है. इसमें मार्क्सवाद, अन्धविश्वास और छात्रों के लिये अपने अध्ययन के दौरान समय-प्रबन्धन की तकनीक के बारे में सरल शैली में विस्तार से बताया गया है.
मेरा यह व्याख्यान इस श्रृंखला का सत्रहवाँ व्याख्यान है. यह प्रयास युवा-शक्ति की सेवा में विनम्रतापूर्वक समर्पित है.
विशेष अनुरोध:- कृपया कृपया इसे सुन कर अपनी टिपण्णी से मुझे भी अवगत करायें एवं इस प्रयास की सार्थकता के बारे में मेरी सहायता करें.
इसका लिंक यह है - http://youtu.be/MIBIZkOVdAs
ढेर सारे प्यार के साथ - आपका गिरिजेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment