साथी अशोक कुमार पाण्डेय का 'व्यक्तित्व विकास परियोजना' के अध्ययन-चक्र को सम्बोधन (22.9.13)
प्रिय मित्र,
आजमगढ़ में 'व्यक्तित्व विकास परियोजना' के साप्ताहिक अध्ययन-चक्र में तरह-तरह के प्रयोग किये जाते रहे हैं.
इस बार हमारे युवा साथियों ने फोन के ज़रिये दूरस्थ वरिष्ठ साथियों के सम्बोधन सुनने की शुरुवात किया.
इस कड़ी में प्रस्तुत है आज की समूची समाज-व्यवस्था का विश्लेषण करने वाला साथी अशोक कुमार पाण्डेय का तरुणों के लिये यह सरल, सुबोध और सार-गर्भित सम्बोधन और अन्त में उनकी ही आवाज़ में आलोकधन्वा की कविता -- 'ज़िलाधीश'.
यह व्याख्यान इस श्रृंखला का यह उन्नीसवाँ व्याख्यान है. यह प्रयास युवा-शक्ति की सेवा में विनम्रतापूर्वक समर्पित है.
कृपया इस प्रयास की सार्थकता के बारे में अपनी टिप्पणी द्वारा मेरी सहायता करें.
इसका लिंक यह है - http://youtu.be/3vNWynzFIK8
ढेर सारे प्यार के साथ - आपका गिरिजेश
No comments:
Post a Comment