- : कम्प्यूटर पर लगातार काम करने का पुरस्कार : -
आँखों का पानी सूखना - नीम-हकीम खतर-ए-जान !
clearine eye drop (artificial tears) Naphazoline hydrochloride eye drops.
(Albalon, Naphcom, Vasocon) or carboxymethylcellulose eye drops.
http://en.wikipedia.org/wiki/Artificial_tears
हमें रिफ्लेक्शन से आँखों को होने वाली क्षति को घटाने के लिये कम्प्यूटर पर काम करते समय anti glare glasses वाले चश्मों का प्रयोग करना चाहिए.. इनके बारे में जानने के लिये इन लिंक्स तक जाइए.
http://en.wikipedia.org/wiki/Anti-reflective_coating
https://www.youtube.com/watch?v=6CLMBxI7Vtw
https://www.youtube.com/watch?v=IjsK8ItrffA
https://www.youtube.com/watch?v=NcYAuwVF53A
आँखों की थकान आजकल एक आम समस्या है जो कई कारणों से हो सकती है। इसके कुछ आम कारण हैं नींद पूरी न होना, डिजिटल मशीनों में ज्यादा देर तक एकटक देखते रहना, कम रौशनी में एकटक पढ़ना, एलर्जी, गलत विज़न प्रिस्क्रिप्शन, तेज़ रौशनी या फिर आँखों की कोई अन्य बीमारी।
आँखों की थकान से आपको कई परेशानियां हो सकती हैं। इसके कुछ प्रमुख लक्षण हैं आँखों का लाल होना या फिर उनमें जलन होना, देखने में परेशानी, आँखों का सूखना या फिर बार बार आँख में पानी आना, धुंधला दिखना या फिर डबल दिखना, रौशनी में आने से ज्यादा सेंसिटिव होना, गर्दन, कंधे या फिर पीठ में दर्द होना।
ये सारे लक्षण आपको सुबह नहीं दिखते पर जब भी आप किसी चीज़ को ध्यान से देखने की कोशिश करते हैं तो आपकी आँखों पर ज़ोर पड़ता है।
हालांकि दवा की दुकानों में अनेक प्रकार के आई ड्राप या फिर दवाइयां मिल जाती हैं मगर आँखों की थकान को दूर करने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय भी किये जा सकते हैं। आँखों की थकान को दूर करने के लिए आप इन 10 नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. आँखों की मालिश
आँखों की थकान दूर करने के लिए रोज़ाना अपने आँखों की मालिश करें। इससे आपकी आँखों में रक्त संचालन सही रहता है और ये आपके आँखों के आस पास की मांसपेशियों को भी आराम देता है। इससे आपके टियर ग्लैंड भी ठीक से काम करने लगते हैं जिससे आपकी आँखें गीली रहती हैं और सूखेपन का एहसास नहीं होता।
1. अपनी उँगलियों से पलकों और भौहों के आस पास की मांसपेशियों की 10-20 सेकंड तक मालिश करें।
2. उसके बाद नीचे की पलकों और हड्डियों की 10-20 सेकंड तक मालिश करें।
3. फिर कपार और गाल के ऊपर की हड्डियों की मालिश करें।
4. ये रोज़ एक से दो बार अवश्य करें।
2. हथेलियों से मालिश
जब ज्यादा देर तक पढ़ने या देर तक कंप्यूटर या फिर टीवी के सामने बैठने से आपकी आँखें थक जाती हैं तब हथेलियों से मालिश करने से आपकी आँखों को आराम मिलता है। इसका मुख्य उद्देश्य आपकी आँखों को आराम देना है।
1. इसके लिए पहले आप आराम से सीधे बैठ जाइये।
2. इसके बाद अपनी हथेलियों को तब तक मलें जब तक वें गरम हो जाये।
3. अब अपनी आँखों को बंद करें और पलकों पर ज़ोर दिए बिना अपनी हथेलियों को अपनी आँखों पर रखें।
4. बिलकुल रिलैक्स हो जायें और अँधेरे का कुछ देर आनंद लें।
5. अब धीरे से अपनी आँखें खोलें और अपने आस पास देखें।
6. एक सिटिंग में ये कम से कम तीन से पांच बार करें।
3. धूप सेंकना
धूप सेंकना आँखों की थकान को दूर करने के लिए एक लाभकारी तकनीक है। सूरज की महत्वपूर्ण जीवन ऊर्जा आपके आँखों के लिए बहुत लाभकारी है। इस तकनीक से आपके शरीर में ज़रूरी पोषक तत्व विटामिन डी भी बनता है। धूप में काले होने से बचने के लिए सुबह 8 से 10 के बीच ही आप धूप सेंकें।
1. धूप सेंकने के लिए आप सुबह ऐसी जगह पर खड़े हो जाइये जहाँ धूप सही से आती हो।
2. अब अपनी आँखों को बंद कर लीजिये और धूप को अपनी पलकों पर आने दीजिये।
3. सूरज की गरमाहट को महसूस कीजिये और आपने आँखों की पुतलियों को ऊपर निचे, आगे पीछे घुमाइए।
4. इस प्रक्रिया को करीब 5 मिनट तक कीजिये।
4. आँखों की कसरत
रोजाना आँखों की कसरत यानी आई एक्सरसाइज करने से आँखों की थकान आसानी से दूर हो जाती है। आँखों की कसरत से आपके आँखों में रक्त संचालन ठीक रहता है और आँखों की मांसपेशियां अधिक लचीली हो जाती हैं जिससे ध्यान देने में आसानी होती है।
इसके लिए आप एक पेन या पेंसिल को एक हाथ की दूरी पर पकड़े और धीरे धीरे उसे अपनी ओर ले आयें। उसे तब तक देखते रहे जब तक वो आपको साफ़ दिख रहा हो। फिर उसे देखते हुए वापस दूर ले जायें। ये प्रक्रिया करीब 10-15 बार करें। इसके अलावा, कुछ सेकंड के लिए अपनी आँखों को क्लॉकवाइस और एंटी क्लॉकवाइस घुमाएं। कुछ देर का ब्रेक लें और फिर अपनी पलकों को झपकाएं। ये कसरत लगभग 4 -5 बार करें। इस कसरत को दो-चार घंटे में दोहराएं।
अगर आप अपनी आँखों को थकान से बचाना चाहते हैं तो इस कसरत को रोजाना करें।
5. ठंडा पानी
यदि आपकी आंखों में तनाव के साथ साथ सूजन है तो उसे ठंडे पानी से ही सेंकें। आप एक साफ़ कपड़े में कुछ बर्फ लपेटें और उसे अपनी बंद आंखों में रखें। ऐसा करके पांच - दस मिनट में आपकी आंखों से सुजन चली जायगी।
6. गर्म सिकाई
गर्म सिकाई भी आंखों की दर्द से आराम पाने का एक कारगर नुस्खा है। ये आपकी आँखों के आसपास की मांस पेशियों को आराम देगा। इससे आपकी आँखों का दर्द कम होगा और उसकी खुश्की भी चली जायगी। यदि आपकी आँख सूजी हुई है तो ये सिकाई आपको दर्द से आराम दिलाएगी।
1- आप गर्म पानी में एक मुलायम कपड़ा डालें और उसका सारा पानी निचोड़ लें।
2 - आप आराम से लेट जाएं, आँख बंद करें और अपनी पलकों पर गर्म कपड़े को रखें।
3 - आप शांत रहें और एक मिनट तक धीरे धीरे सांस लें।
4 - अब आप इस गीले कपड़े को बदलें और इस प्रक्रिया को तीन चार बार दोहराएँ।
5 - हमारा सुझाव है कि इस उपचार को आप दिन में दो बार अवश्य करें।
7. कैमोमाइल चाय
आँखों की थकान के लिए एक और रामबाण इलाज है कैमोमाइल चाय। कैमोमाइल के आरामदायक असर से आपको आँखों की थकान से तुरंत राहत मिल जाएगी। यह आपके आँखों के आस पास के सूजन को कम करने में भी असरदार है।
1 - एक कप गर्म पानी में आप कैमोमाइल चाय के दो बैग डालें और उसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
2 - आप पानी से टीबैग निकालें और एक टी बैग अपने फ्रिज में रख दें और दूसरा अपने किचन काउंटर में।
3 - गुनगुने ट्रीटमेंट के लिए आप अपने किचन काउंटर वाले टी बैग को पांच मिनट के लिए अपनी पलकों पर रखें।
4 - ठंडे ट्रीटमेंट के लिए फ्रिज वाले बैग को अपनी आँखों पर रखें।
5 - इस प्रक्रिया को आप अपनी सुविधा के अनुसार समय समय पर दोहराते रहें।
इसके अलावा आप रोजाना कैमोमाइल चाय को तीन चार बार पियें इससे आपका सिर दर्द काम होगा जो आँखों की दर्द और थकान का एक प्रमुख कारण है।
8. गुलाब जल
गुलाब जल तनावपूर्ण और थकी आँखों के लिए एक प्राकृतिक रिलैक्सर के रूप में काम करता है। इसके इस्तेमाल से आँखों पर बड़ा सुखद प्रभाव पड़ता है। साथ ही, यह आंखों के आसपास की त्वचा और डार्क सर्किल को भी कम करता है जिससे त्वचा मुलायम और आकर्षक हो जाती है। आपको बता दें कि गुलाब जल के रोजाना इस्तेमाल से आँखों का गीलापन भी बरक़रार रहता है।
1 - अपनी आँखों पर ठंडे पानी को छिड़कें और एक साफ़ तौलिये से उसे साफ़ करें।
2 - रुई से बने दो गोलों को गुलाब जल में डुबोएं।
3 - लेट जाएं और रुई के इन गोलों को अपनी आंखों पर रखें।
4 - इस प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराएं।
9. खीरा
खीरे के टुकड़े रखने से भी आँखों की थकान जल्द ही दूर हो जाती है। इसके कसैले गुण की वजह से खीरा आंखों के आसपास की थकी मांसपेशियों को शांत करने में मदद करता है। आपको बताते चलें कि आँखों के नीचे की सूजन और डार्क सर्किल के लिए भी खीरा काफी फायदेमंद है।
1 - एक मध्यम आकर के खीरे को 20 से 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखिये।
2 - इसे मोटे टुकड़ों में काटिये और अपनी आँखों के नीचे रखिये।
3 - इस उपचार को आप दिन में एक से ओ बार करें।
इस उपचार को आप आलू से भी कर सकते हैं।
10. दूध
आँखों की दर्द दूर करने के लिए दूध भी एक बेहद लोकप्रिय तरीका है। दूध की जो वसा रहती है वो सूजी और थकी आँखों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा दूध आँखों की दर्द, जलन और सूजन काम करने में भी सहायक है।
1- ठंडे दूध में रुई के एक माध्यम आकार के गोले को कुछ देर डुबो कर रखें।
2 - इसे अपनी आंखों के आस पास धीरे धीरे रगड़ें साथ ही इस मसाज के दौरान आप अपनी आँखों की पलकों को कुछ देर के लिए बंद भी करें।
3 - इस प्रक्रिया के दौरान कुछ देर के लिए विश्राम करें ऐसे में दूध और कारगर ढंग से आपकी आंखों को राहत देगा।
इस प्रक्रिया को दिन में एक बार या जब भी आवश्यकता हो दोहराएं।
11. अन्य टिप्स:
1यदि आप कंप्यूटर या किसी अन्य तरह की स्क्रीन पर 20 मिनट से अधिक काम करते हैं तो ये छोटा सा व्यायाम आपको आँखों की जलन से राहत दिला सकता है। आप 20 फ़ीट की दूरी पर किसी भी वस्तु को 20 सेकंड के लिए देखें और इस प्रक्रिया को कई बार दोहराएं।
यदि आप कंप्यूटर पर अधिक देर तक काम करते हैं तो आप अपने कंप्यूटर में कुछ स्पेशल सॉफ्टवेयर जैसे आई लियो, आई रेव का चुनाव करें। ये सॉफ्टवेयर एक निश्चित अंतराल में आपको ब्रेक की याद दिलाता है। आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन को अपने से 20 से 26 इंच की दूरी पर रखिये साथ ही इस बात का भी ध्यान रखिये कि कंप्यूटर या लैपटॉप आपके आई लेवल से कम हो।
12. अन्य टिप्स:
2 जिस समय आपकी आँखें दुःख रही हों ध्यान रहे कि आपने आँखों के आस पास मेकअप कम है।
जब भी आप बाहर निकलें तो चश्मे का प्रयोग करें।
यदि आप अपनी आँखों को सूखा महसूस कर रहे हैं तो तरावट के लिए कृतिम आँसू का इस्तेमाल करें।
जब आप घर के अंदर काम कर रहे हों तो ह्यूमिडीफायर का इस्तेमाल करें ये आपकी आँखों को तरावट देगा।
ज़्यादा से ज़्यादा सोने की कोशिश करें। नींद की कमी से आपकी आँखें जल्द ही थक जाती है।
अपनी पलकों को लगातार झपकाते रहे जिससे आपकी आँखों में नमी बनी रहेगी।
एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा -3 फैटी एसिड युक्त आहार ज़रूर खाएं।
समग्र नेत्र स्वास्थ्य के लिए विटामिन ए और बीटा कैरोटीन की खुराक लें।
आँखों के तनाव को काम करने के लिए दिन में ढेर सारा पानी अवश्य पियें।
http://mlife.mtsindia.in/news_details.jsp?pid=142756
आँखों का पानी सूखना - नीम-हकीम खतर-ए-जान !
clearine eye drop (artificial tears) Naphazoline hydrochloride eye drops.
(Albalon, Naphcom, Vasocon) or carboxymethylcellulose eye drops.
http://en.wikipedia.org/wiki/Artificial_tears
हमें रिफ्लेक्शन से आँखों को होने वाली क्षति को घटाने के लिये कम्प्यूटर पर काम करते समय anti glare glasses वाले चश्मों का प्रयोग करना चाहिए.. इनके बारे में जानने के लिये इन लिंक्स तक जाइए.
http://en.wikipedia.org/wiki/Anti-reflective_coating
https://www.youtube.com/watch?v=6CLMBxI7Vtw
https://www.youtube.com/watch?v=IjsK8ItrffA
https://www.youtube.com/watch?v=NcYAuwVF53A
आँखों की थकान आजकल एक आम समस्या है जो कई कारणों से हो सकती है। इसके कुछ आम कारण हैं नींद पूरी न होना, डिजिटल मशीनों में ज्यादा देर तक एकटक देखते रहना, कम रौशनी में एकटक पढ़ना, एलर्जी, गलत विज़न प्रिस्क्रिप्शन, तेज़ रौशनी या फिर आँखों की कोई अन्य बीमारी।
आँखों की थकान से आपको कई परेशानियां हो सकती हैं। इसके कुछ प्रमुख लक्षण हैं आँखों का लाल होना या फिर उनमें जलन होना, देखने में परेशानी, आँखों का सूखना या फिर बार बार आँख में पानी आना, धुंधला दिखना या फिर डबल दिखना, रौशनी में आने से ज्यादा सेंसिटिव होना, गर्दन, कंधे या फिर पीठ में दर्द होना।
ये सारे लक्षण आपको सुबह नहीं दिखते पर जब भी आप किसी चीज़ को ध्यान से देखने की कोशिश करते हैं तो आपकी आँखों पर ज़ोर पड़ता है।
हालांकि दवा की दुकानों में अनेक प्रकार के आई ड्राप या फिर दवाइयां मिल जाती हैं मगर आँखों की थकान को दूर करने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय भी किये जा सकते हैं। आँखों की थकान को दूर करने के लिए आप इन 10 नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. आँखों की मालिश
आँखों की थकान दूर करने के लिए रोज़ाना अपने आँखों की मालिश करें। इससे आपकी आँखों में रक्त संचालन सही रहता है और ये आपके आँखों के आस पास की मांसपेशियों को भी आराम देता है। इससे आपके टियर ग्लैंड भी ठीक से काम करने लगते हैं जिससे आपकी आँखें गीली रहती हैं और सूखेपन का एहसास नहीं होता।
1. अपनी उँगलियों से पलकों और भौहों के आस पास की मांसपेशियों की 10-20 सेकंड तक मालिश करें।
2. उसके बाद नीचे की पलकों और हड्डियों की 10-20 सेकंड तक मालिश करें।
3. फिर कपार और गाल के ऊपर की हड्डियों की मालिश करें।
4. ये रोज़ एक से दो बार अवश्य करें।
2. हथेलियों से मालिश
जब ज्यादा देर तक पढ़ने या देर तक कंप्यूटर या फिर टीवी के सामने बैठने से आपकी आँखें थक जाती हैं तब हथेलियों से मालिश करने से आपकी आँखों को आराम मिलता है। इसका मुख्य उद्देश्य आपकी आँखों को आराम देना है।
1. इसके लिए पहले आप आराम से सीधे बैठ जाइये।
2. इसके बाद अपनी हथेलियों को तब तक मलें जब तक वें गरम हो जाये।
3. अब अपनी आँखों को बंद करें और पलकों पर ज़ोर दिए बिना अपनी हथेलियों को अपनी आँखों पर रखें।
4. बिलकुल रिलैक्स हो जायें और अँधेरे का कुछ देर आनंद लें।
5. अब धीरे से अपनी आँखें खोलें और अपने आस पास देखें।
6. एक सिटिंग में ये कम से कम तीन से पांच बार करें।
3. धूप सेंकना
धूप सेंकना आँखों की थकान को दूर करने के लिए एक लाभकारी तकनीक है। सूरज की महत्वपूर्ण जीवन ऊर्जा आपके आँखों के लिए बहुत लाभकारी है। इस तकनीक से आपके शरीर में ज़रूरी पोषक तत्व विटामिन डी भी बनता है। धूप में काले होने से बचने के लिए सुबह 8 से 10 के बीच ही आप धूप सेंकें।
1. धूप सेंकने के लिए आप सुबह ऐसी जगह पर खड़े हो जाइये जहाँ धूप सही से आती हो।
2. अब अपनी आँखों को बंद कर लीजिये और धूप को अपनी पलकों पर आने दीजिये।
3. सूरज की गरमाहट को महसूस कीजिये और आपने आँखों की पुतलियों को ऊपर निचे, आगे पीछे घुमाइए।
4. इस प्रक्रिया को करीब 5 मिनट तक कीजिये।
4. आँखों की कसरत
रोजाना आँखों की कसरत यानी आई एक्सरसाइज करने से आँखों की थकान आसानी से दूर हो जाती है। आँखों की कसरत से आपके आँखों में रक्त संचालन ठीक रहता है और आँखों की मांसपेशियां अधिक लचीली हो जाती हैं जिससे ध्यान देने में आसानी होती है।
इसके लिए आप एक पेन या पेंसिल को एक हाथ की दूरी पर पकड़े और धीरे धीरे उसे अपनी ओर ले आयें। उसे तब तक देखते रहे जब तक वो आपको साफ़ दिख रहा हो। फिर उसे देखते हुए वापस दूर ले जायें। ये प्रक्रिया करीब 10-15 बार करें। इसके अलावा, कुछ सेकंड के लिए अपनी आँखों को क्लॉकवाइस और एंटी क्लॉकवाइस घुमाएं। कुछ देर का ब्रेक लें और फिर अपनी पलकों को झपकाएं। ये कसरत लगभग 4 -5 बार करें। इस कसरत को दो-चार घंटे में दोहराएं।
अगर आप अपनी आँखों को थकान से बचाना चाहते हैं तो इस कसरत को रोजाना करें।
5. ठंडा पानी
यदि आपकी आंखों में तनाव के साथ साथ सूजन है तो उसे ठंडे पानी से ही सेंकें। आप एक साफ़ कपड़े में कुछ बर्फ लपेटें और उसे अपनी बंद आंखों में रखें। ऐसा करके पांच - दस मिनट में आपकी आंखों से सुजन चली जायगी।
6. गर्म सिकाई
गर्म सिकाई भी आंखों की दर्द से आराम पाने का एक कारगर नुस्खा है। ये आपकी आँखों के आसपास की मांस पेशियों को आराम देगा। इससे आपकी आँखों का दर्द कम होगा और उसकी खुश्की भी चली जायगी। यदि आपकी आँख सूजी हुई है तो ये सिकाई आपको दर्द से आराम दिलाएगी।
1- आप गर्म पानी में एक मुलायम कपड़ा डालें और उसका सारा पानी निचोड़ लें।
2 - आप आराम से लेट जाएं, आँख बंद करें और अपनी पलकों पर गर्म कपड़े को रखें।
3 - आप शांत रहें और एक मिनट तक धीरे धीरे सांस लें।
4 - अब आप इस गीले कपड़े को बदलें और इस प्रक्रिया को तीन चार बार दोहराएँ।
5 - हमारा सुझाव है कि इस उपचार को आप दिन में दो बार अवश्य करें।
7. कैमोमाइल चाय
आँखों की थकान के लिए एक और रामबाण इलाज है कैमोमाइल चाय। कैमोमाइल के आरामदायक असर से आपको आँखों की थकान से तुरंत राहत मिल जाएगी। यह आपके आँखों के आस पास के सूजन को कम करने में भी असरदार है।
1 - एक कप गर्म पानी में आप कैमोमाइल चाय के दो बैग डालें और उसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
2 - आप पानी से टीबैग निकालें और एक टी बैग अपने फ्रिज में रख दें और दूसरा अपने किचन काउंटर में।
3 - गुनगुने ट्रीटमेंट के लिए आप अपने किचन काउंटर वाले टी बैग को पांच मिनट के लिए अपनी पलकों पर रखें।
4 - ठंडे ट्रीटमेंट के लिए फ्रिज वाले बैग को अपनी आँखों पर रखें।
5 - इस प्रक्रिया को आप अपनी सुविधा के अनुसार समय समय पर दोहराते रहें।
इसके अलावा आप रोजाना कैमोमाइल चाय को तीन चार बार पियें इससे आपका सिर दर्द काम होगा जो आँखों की दर्द और थकान का एक प्रमुख कारण है।
8. गुलाब जल
गुलाब जल तनावपूर्ण और थकी आँखों के लिए एक प्राकृतिक रिलैक्सर के रूप में काम करता है। इसके इस्तेमाल से आँखों पर बड़ा सुखद प्रभाव पड़ता है। साथ ही, यह आंखों के आसपास की त्वचा और डार्क सर्किल को भी कम करता है जिससे त्वचा मुलायम और आकर्षक हो जाती है। आपको बता दें कि गुलाब जल के रोजाना इस्तेमाल से आँखों का गीलापन भी बरक़रार रहता है।
1 - अपनी आँखों पर ठंडे पानी को छिड़कें और एक साफ़ तौलिये से उसे साफ़ करें।
2 - रुई से बने दो गोलों को गुलाब जल में डुबोएं।
3 - लेट जाएं और रुई के इन गोलों को अपनी आंखों पर रखें।
4 - इस प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराएं।
9. खीरा
खीरे के टुकड़े रखने से भी आँखों की थकान जल्द ही दूर हो जाती है। इसके कसैले गुण की वजह से खीरा आंखों के आसपास की थकी मांसपेशियों को शांत करने में मदद करता है। आपको बताते चलें कि आँखों के नीचे की सूजन और डार्क सर्किल के लिए भी खीरा काफी फायदेमंद है।
1 - एक मध्यम आकर के खीरे को 20 से 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखिये।
2 - इसे मोटे टुकड़ों में काटिये और अपनी आँखों के नीचे रखिये।
3 - इस उपचार को आप दिन में एक से ओ बार करें।
इस उपचार को आप आलू से भी कर सकते हैं।
10. दूध
आँखों की दर्द दूर करने के लिए दूध भी एक बेहद लोकप्रिय तरीका है। दूध की जो वसा रहती है वो सूजी और थकी आँखों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा दूध आँखों की दर्द, जलन और सूजन काम करने में भी सहायक है।
1- ठंडे दूध में रुई के एक माध्यम आकार के गोले को कुछ देर डुबो कर रखें।
2 - इसे अपनी आंखों के आस पास धीरे धीरे रगड़ें साथ ही इस मसाज के दौरान आप अपनी आँखों की पलकों को कुछ देर के लिए बंद भी करें।
3 - इस प्रक्रिया के दौरान कुछ देर के लिए विश्राम करें ऐसे में दूध और कारगर ढंग से आपकी आंखों को राहत देगा।
इस प्रक्रिया को दिन में एक बार या जब भी आवश्यकता हो दोहराएं।
11. अन्य टिप्स:
1यदि आप कंप्यूटर या किसी अन्य तरह की स्क्रीन पर 20 मिनट से अधिक काम करते हैं तो ये छोटा सा व्यायाम आपको आँखों की जलन से राहत दिला सकता है। आप 20 फ़ीट की दूरी पर किसी भी वस्तु को 20 सेकंड के लिए देखें और इस प्रक्रिया को कई बार दोहराएं।
यदि आप कंप्यूटर पर अधिक देर तक काम करते हैं तो आप अपने कंप्यूटर में कुछ स्पेशल सॉफ्टवेयर जैसे आई लियो, आई रेव का चुनाव करें। ये सॉफ्टवेयर एक निश्चित अंतराल में आपको ब्रेक की याद दिलाता है। आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन को अपने से 20 से 26 इंच की दूरी पर रखिये साथ ही इस बात का भी ध्यान रखिये कि कंप्यूटर या लैपटॉप आपके आई लेवल से कम हो।
12. अन्य टिप्स:
2 जिस समय आपकी आँखें दुःख रही हों ध्यान रहे कि आपने आँखों के आस पास मेकअप कम है।
जब भी आप बाहर निकलें तो चश्मे का प्रयोग करें।
यदि आप अपनी आँखों को सूखा महसूस कर रहे हैं तो तरावट के लिए कृतिम आँसू का इस्तेमाल करें।
जब आप घर के अंदर काम कर रहे हों तो ह्यूमिडीफायर का इस्तेमाल करें ये आपकी आँखों को तरावट देगा।
ज़्यादा से ज़्यादा सोने की कोशिश करें। नींद की कमी से आपकी आँखें जल्द ही थक जाती है।
अपनी पलकों को लगातार झपकाते रहे जिससे आपकी आँखों में नमी बनी रहेगी।
एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा -3 फैटी एसिड युक्त आहार ज़रूर खाएं।
समग्र नेत्र स्वास्थ्य के लिए विटामिन ए और बीटा कैरोटीन की खुराक लें।
आँखों के तनाव को काम करने के लिए दिन में ढेर सारा पानी अवश्य पियें।
http://mlife.mtsindia.in/news_details.jsp?pid=142756
No comments:
Post a Comment