Sunday, 21 July 2019

57. सुन्दर व सस्ती A-4 साइज़ की नोटबुक बनायें और गिफ्ट करें — गिरिजेश



प्रिय मित्र, A-4 साइज़ के कागजों का पैकेट रु.200/- में मिलता है.
हर पैकेट में 500 पेपर होते हैं.
एक पैकेट से इन कुछ औज़ारों की मदद से 200 पेज की पाँच नोटबुक्स तैयार होती हैं.
बाज़ार में 200 पेज की A-4 नोटबुक की कीमत लगभग रु.100/- होती है. 
इस तरह हर बार रु.300/- की बचत होती है.
मैं अपने बड़े बच्चों के लिये इस तरह से ये नोटबुक्स बना ले रहा हूँ.
इस काम में मेरे फुरसत के 20 मिनट और थोड़ा-सा श्रम ख़र्च होता है.
अगर आप भी चाहें, तो बड़ी आसानी से यह काम करके अपने आस-पास के ज़रूरतमन्द छात्रों को गिफ्ट कर सकते हैं.
गिफ्ट देने वाला और गिफ्ट पाने वाला दोनों ही प्रसन्न होते हैं.
कृपया आप भी मेरे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
इसका लिंक है — https://www.youtube.com/channel/UCd-sCEa4CJ9DIQ1d8Yc-ryw
इसे you-tube पर केवल girijesh tiwari सर्च करके भी पाया जा सकता है.
you-tube से मिलने वाले पैसे कुछ और बच्चों की निःशुल्क शिक्षा पर ख़र्च किये जायेंगे.
यह व्यक्तित्व विकास केन्द्र से अपलोड होने वाला सत्तावनवाँ वीडियो है.
कृपया इस प्रयास की सार्थकता के बारे में अपनी टिप्पणी द्वारा मेरी सहायता करें.
इसका लिंक है — https://youtu.be/99Lzt3NGueQ
Personality Cultivation Center व्यक्तित्व विकास केन्द्र आज़मगढ़ में कक्षा 8 और उसके ऊपर के विद्यार्थियों की निःशुल्क शिक्षा के लिये जन-सहयोग से चल रहा नॉन-एनजीओ प्रयोग है.
कृपया सम्पर्क तथा सहायता के लिये 9450735496 पर फोन करें.
ढेर सारे प्यार के साथ — आपका गिरिजेश (22.7.19)

No comments:

Post a Comment