शिकार. है न ज़बरदस्त शब्द.
कई बार अपने शिकार का पीछा करने में पटकायेंगे आप.
लगेगा दुबारा उठने की ताक़त नहीं रही.
दुबारा खड़ा होने का दम ही नहीं रहा.
लगेगा एकमात्र विकल्प है छोड़ देना ही.
‘पलटवार’ का वक्त वही है जब आप पिट गये, पटका गये ज़िन्दगी के हाथों.
वही है सही वक्त ‘पलटवार’ का !
वही है सही वक्त ‘पलटवार’ का !
अनेक लोग पीटे जाते हैं ज़िन्दगी के हाथों. मगर वार नहीं करते कभी पलट कर वे.
क्या आप पसरे पड़े रहेंगे ? या उठ खड़े होने का फैसला करने जा रहे ?
इसके लिये ज़रूरत है हिम्मत की. इसके लिये ज़रूरत है आत्म-विश्वास की.
जब आप पर कोई भी यकीन न करे, तो पलटने के लिये ज़रूरत है ताकतवर मन की.
क्या आप पसरे पड़े रहेंगे ? या उठ खड़े होने का फैसला करने जा रहे ?
इसके लिये ज़रूरत है हिम्मत की. इसके लिये ज़रूरत है आत्म-विश्वास की.
जब आप पर कोई भी यकीन न करे, तो पलटने के लिये ज़रूरत है ताकतवर मन की.
हम सब के अन्दर है एक शेर.
मगर कुछ लोग कभी नहीं कर पाते उस शेर को बाहर आने देने का फ़ैसला.
अनेक लोग रखते हैं कैद उस शेर को उसके पिंजरे में.
क्या आपमें सपने के लिये भूख है ?
क्या आपमें सपने के लिये जूझने की तड़प है ?
उस शेर को बाहर आने दीजिए. अपने सपने के लिये भूख महसूस कीजिए.
जाइए कीजिए शिकार अपने सपने का.
मगर कुछ लोग कभी नहीं कर पाते उस शेर को बाहर आने देने का फ़ैसला.
अनेक लोग रखते हैं कैद उस शेर को उसके पिंजरे में.
क्या आपमें सपने के लिये भूख है ?
क्या आपमें सपने के लिये जूझने की तड़प है ?
उस शेर को बाहर आने दीजिए. अपने सपने के लिये भूख महसूस कीजिए.
जाइए कीजिए शिकार अपने सपने का.
उस सपने के बारे में हाँकी गयी डींग दूर तक नहीं ले जा सकती आपको. ले जायेगा काम ही.
सन्देह करने वाले सलाह देंगे ‘व्यावहारिक’ बनने की.
नफ़रत करने वाले कहेंगे छोड़ देने को.
अकेले आप ही हैं, जो जा सकते हैं और हासिल कर सकते हैं उसे.
नफ़रत करने वाले कहेंगे छोड़ देने को.
अकेले आप ही हैं, जो जा सकते हैं और हासिल कर सकते हैं उसे.
सपना आपका है.
कोई भी आपके लिये इसका पीछा नहीं करेगा.
कोई भी आपके लिये शिकार नहीं करेगा.
कोई भी आपके सपने का समर्थन तक भी नहीं करेगा. केवल आप करेंगे.
कोई भी आपके लिये इसका पीछा नहीं करेगा.
कोई भी आपके लिये शिकार नहीं करेगा.
कोई भी आपके सपने का समर्थन तक भी नहीं करेगा. केवल आप करेंगे.
एक कहावत मशहूर है :
“खाना चाहता है हर इन्सान, मगर चाहते हैं शिकार करना कुछ ही लोग.
सफल होना चाहता है हर इन्सान, मगर ज़रूरी कामों में भिड़ जाने की ज़िद होती है कुछ लोगों में ही.”
“खाना चाहता है हर इन्सान, मगर चाहते हैं शिकार करना कुछ ही लोग.
सफल होना चाहता है हर इन्सान, मगर ज़रूरी कामों में भिड़ जाने की ज़िद होती है कुछ लोगों में ही.”
बन्द कीजिए अपने को सीमाओं में बाँधना.
अपनी हक़ीकत बना सकते हैं अपने सपने को आप.
मगर इसके लिये केवल ज़रूरत है एक इन्सान की, जो यकीन कर सके कि ऐसा है मुमकिन.
ज़रूरत है केवल एक इन्सान को काम में भिड़ जाने की.
वह इन्सान हैं आप ही.
अपनी हक़ीकत बना सकते हैं अपने सपने को आप.
मगर इसके लिये केवल ज़रूरत है एक इन्सान की, जो यकीन कर सके कि ऐसा है मुमकिन.
ज़रूरत है केवल एक इन्सान को काम में भिड़ जाने की.
वह इन्सान हैं आप ही.
आपसे पहले भी हुए हैं अगणित इन्सान, जिन्होंने अन्जाम दिया है शानदार कारनामों को.
जो जी रहे हैं अपने सपने की ज़िन्दगी.
वे ऐसा कर ले गये. यही वह प्रमाण है कि कर सकते हैं आप भी.
यही प्रमाण है कि अगर वाकई चाह लें, तो जी सकते हैं अपने सपने को.
आप ही हैं सबसे ख़तरनाक दुश्मन भी अपने सपनों के
क्योंकि केवल आप फ़ैसला करते हैं कब हट जाना है पीछे और छोड़ देना है अपने सपनों को.
केवल आप फ़ैसला करते हैं कब कर देनी है हत्या इन सपनों की.
जो जी रहे हैं अपने सपने की ज़िन्दगी.
वे ऐसा कर ले गये. यही वह प्रमाण है कि कर सकते हैं आप भी.
यही प्रमाण है कि अगर वाकई चाह लें, तो जी सकते हैं अपने सपने को.
आप ही हैं सबसे ख़तरनाक दुश्मन भी अपने सपनों के
क्योंकि केवल आप फ़ैसला करते हैं कब हट जाना है पीछे और छोड़ देना है अपने सपनों को.
केवल आप फ़ैसला करते हैं कब कर देनी है हत्या इन सपनों की.
जितना आप जानते हैं, उससे कहीं अधिक ताक़तवर हैं आप.
अपने सपने से आप दुनिया बदल सकते हैं.
अपने सपने से आप दुनिया बदल सकते हैं.
मगर इसके लिये ज़रूरत है आपको अपनी आरामगाह से केवल बाहर निकलने और अन्दर के शेर को खोल देने की.
इसके लिये ज़रूरत है आपको शेर को अपने पिंजरे से बाहर निकालने की.
इसके लिये ज़रूरत है पीछा करने की आपको अपने सपनों का, चाहे जैसी भी हों बाधाएँ.
इसके लिये ज़रूरत है आपको शेर को अपने पिंजरे से बाहर निकालने की.
इसके लिये ज़रूरत है पीछा करने की आपको अपने सपनों का, चाहे जैसी भी हों बाधाएँ.
अगर कमज़ोर है आपका मनोबल, अगर डरते हैं ख़तरों से खेलने से, तो ज़िन्दगी में बहुत दूर तक कभी भी नहीं जा सकेंगे.
कमज़ोर मनोबल से उस सपने को कभी भी नहीं पा सकेंगे.
तब भी जब दूसरे पीछे हट रहे हों, ऐसा मन बनाइए जो आगे बढ़ाता रहे आपको.
ज़िन्दगी है भविष्यवाणियों से परे, आश्चर्यों से भरपूर. जितना समझते हैं, उससे कहीं अधिक नज़दीक हो सकते हैं आप.
हक़ीकत में बदल सकता है आपका सपना अगर पीछे हटने से कर दें इन्कार तो.
कमज़ोर मनोबल से उस सपने को कभी भी नहीं पा सकेंगे.
तब भी जब दूसरे पीछे हट रहे हों, ऐसा मन बनाइए जो आगे बढ़ाता रहे आपको.
ज़िन्दगी है भविष्यवाणियों से परे, आश्चर्यों से भरपूर. जितना समझते हैं, उससे कहीं अधिक नज़दीक हो सकते हैं आप.
हक़ीकत में बदल सकता है आपका सपना अगर पीछे हटने से कर दें इन्कार तो.
शेर सरीखे बनिए. मत हटिए पीछे कभी भी मुक़ाबला करने से चुनौतियों का.
शेर कभी भी बन्द नहीं करता अपने शिकार का पीछा करना, जब तक दबोच नहीं लेता.
तब तक बन्द मत कीजिए अपने सपने का पीछा करना, जब तक जीने नहीं लगते उसे.
शेर कभी भी बन्द नहीं करता अपने शिकार का पीछा करना, जब तक दबोच नहीं लेता.
तब तक बन्द मत कीजिए अपने सपने का पीछा करना, जब तक जीने नहीं लगते उसे.
बड़ा सपना देखिए और मत समझाने दीजिए छोटी सोच वालों को कभी भी ख़ुद को कि पहुँच से परे है आपका लक्ष्य.
वह हो सकता है पहुँच से परे उनके लिये.
मगर बेहतर जानते हैं आप. यकीन कीजिए ख़ुद पर.
अगर सहयात्री हैं आप मेरे सपनों और लक्ष्य के, तो मैं देता हूँ सुझाव आपको : आगे बढ़िए.
- “FEARLESS MOTIVATION” खोजिए.
https://www.youtube.com/watch?v=lk3BbhzsBgs
वह हो सकता है पहुँच से परे उनके लिये.
मगर बेहतर जानते हैं आप. यकीन कीजिए ख़ुद पर.
अगर सहयात्री हैं आप मेरे सपनों और लक्ष्य के, तो मैं देता हूँ सुझाव आपको : आगे बढ़िए.
- “FEARLESS MOTIVATION” खोजिए.
https://www.youtube.com/watch?v=lk3BbhzsBgs
(अनुवाद : गिरिजेश 4.2.20.)
Many people get hit by the life, but they never hit back.
Are you going to stay down ? or are you going to DECIDE TO GET UP BACK ?
It takes COURAGE. It takes CONFIDENCE.
Are you hungry for that dream ?
LET THE LION OUT.
GET HUNGRY FOR YOUR DREAM.
TALKING about that dream would not take you far.
WORKING WILL.
Doubters will tell you to be ‘REALISTIC’.
Haters will tell you to QUIT.
Stop limiting yourself.
You CAN make your DREAM your REALITY.
There are plenty of humans before you who have accomplished big things.
You are the most dangerous enemy of your dreams
because ONLY YOU decide when to QUIT and GIVE UP your dreams.
ONLY YOU decide when to kill these dreams.
You are more POWERFUL than even you know.
YOU CAN CHANGE THE WORLD WITH YOUR DREAM.
If you have a weak mindset, if you are afraid of taking risks you will never get far in life.
GO
HUNT YOUR DREAM
HUNT. That is a powerful word.
You will get knocked down many times chasing your dreams.
You will feel like you don’t have the energy to get up back.
You don’t have the strength to get up back.
You will get knocked down many times chasing your dreams.
You will feel like you don’t have the energy to get up back.
You don’t have the strength to get up back.
You will feel like GIVING UP is the only
option.
When you are hit, when you are
knocked down by the life that is when it is time to HIT BACK.
THAT IS WHEN IT IS TIME TO HIT BACK !
THAT IS WHEN IT IS TIME TO HIT BACK !
Many people get hit by the life, but they never hit back.
Are you going to stay down ? or are you going to DECIDE TO GET UP BACK ?
It takes COURAGE. It takes CONFIDENCE.
It takes STRONG MINDSET to get back
when NOBODY believes in YOU.
There is a LION inside all of US.
But some people decide to never let that lion out.
Many people keep that lion locked in its cage.
But some people decide to never let that lion out.
Many people keep that lion locked in its cage.
Are you hungry for that dream ?
Are you willing to FIGHT for that
dream ?
LET THE LION OUT.
GET HUNGRY FOR YOUR DREAM.
GO HUNT YOUR DREAM.
TALKING about that dream would not take you far.
WORKING WILL.
Doubters will tell you to be ‘REALISTIC’.
Haters will tell you to QUIT.
You are the only one who can GO AND
GET IT.
IT IS YOUR DREAM.
NO ONE will chase it for you.
NO ONE will chase it for you.
NO ONE will HUNT for YOU.
NO ONE will support YOUR dream BUT
YOU.
There is a quote that goes :
“Everyone wants to EAT but few are willing
to HUNT.
Everyone wants to SUCCEED but few are willing to PUT IN THE WORK REQUIRED.”
Everyone wants to SUCCEED but few are willing to PUT IN THE WORK REQUIRED.”
Stop limiting yourself.
You CAN make your DREAM your REALITY.
But it will only take ONE PERSON to
BELIEVE that it is POSSIBLE.
IT WILL ONLY TAKE ONE PERSON TO PUT IN WORK.
THAT PERSON IS YOU.
IT WILL ONLY TAKE ONE PERSON TO PUT IN WORK.
THAT PERSON IS YOU.
There are plenty of humans before you who have accomplished big things.
Who are living their DREAM LIFE.
They have done it. That is the PROOF
you can too.
It is PROOF that you can live your DREAM, if you really want it.
It is PROOF that you can live your DREAM, if you really want it.
You are the most dangerous enemy of your dreams
because ONLY YOU decide when to QUIT and GIVE UP your dreams.
ONLY YOU decide when to kill these dreams.
You are more POWERFUL than even you know.
YOU CAN CHANGE THE WORLD WITH YOUR DREAM.
But it only requires you to come out
of your COMFORT ZONE and UNLEASH the INNER LION.
It requires you to let the LION out
of its CAGE.
It requires you to chase your dreams NO MATTER WHAT the OBSTACLES are.
It requires you to chase your dreams NO MATTER WHAT the OBSTACLES are.
If you have a weak mindset, if you are afraid of taking risks you will never get far in life.
You will never get that dream with a
WEAK mindset.
Create a mindset that keeps you
moving EVEN WHEN OTHERS QUIT.
Life is unpredictable. It is full of
surprises. You might be CLOSER than you think.
Your DREAM can become a REALITY, if you REFUSE to QUIT.
BE LIKE A LION. NEVER BACK DOWN from the CHALLENGES you face.
A lion never stops chasing its prey until it catches it.
YOU NEVER STOP CHASING YOUR DREAM UNTIL YOU LIVE IT.
Dream BIG and NEVER let small minds convince YOU that your goal is out of reach.
Your DREAM can become a REALITY, if you REFUSE to QUIT.
BE LIKE A LION. NEVER BACK DOWN from the CHALLENGES you face.
A lion never stops chasing its prey until it catches it.
YOU NEVER STOP CHASING YOUR DREAM UNTIL YOU LIVE IT.
Dream BIG and NEVER let small minds convince YOU that your goal is out of reach.
It may be out of reach FOR THEM.
BUT YOU KNOW BETTER. BELIEVE IN YOURSELF.
If you are in the way of my GOALS and DREAMS, I SUGGEST YOU TO MOVE.
BUT YOU KNOW BETTER. BELIEVE IN YOURSELF.
If you are in the way of my GOALS and DREAMS, I SUGGEST YOU TO MOVE.
– Search “FEARLESS
MOTIVATION”. https://www.youtube.com/watch?v=lk3BbhzsBgs
No comments:
Post a Comment