Tuesday, 7 April 2015

कृष्ण का व्यक्तित्व और कृतित्व : एक मूल्यांकन — गिरिजेश



प्रिय मित्र, अपने देश में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के वाहकों और अलग-अलग बौद्धिक स्तर पर खड़े उनके अगणित अनुगामियों ने अपने दृष्टिकोण के प्रचार के लिये जन-सामान्य के साथ होने वाले वैचारिक द्वन्द्व में दैनन्दिन जीवन की समस्याओं के कारण और निवारण का समाज और उसकी गतिकी के भीतर विश्लेषण करने पर ज़ोर देने के बजाय बार-बार सबसे पहला प्रहार धर्म पर ही किया है. इसका परिणाम यह रहा है कि जो साथ आया, वह तो पूरी तरह साथ आया और जो विरोध में गया, वह पूर्वाग्रहग्रस्त होकर हमारी विचारधारा के विषय में अन्य अबोध लोगों को भी पूर्वाग्रहग्रस्त करने में लीन हो जाता रहा है. 


अभी तक इतिहास के विविध काल-खण्डों का विश्लेषण अथवा इन काल-खण्डों के व्यक्तित्वों के संतुलित मूल्यांकन का प्रश्न तो फिर भी लोगों के बीच हमें अपना वैचारिक मतभेद रखने और अन्य मतानुयायिओं द्वारा हमारी बातों को सहन कर लिये जाने का आधार बना चुका है. परन्तु मिथक साहित्य के मूल्यांकन के प्रश्न पर तो आध्यात्मिक धारा के अधिकतर लोग अपनी आस्था और अपने परम्परागत विचारों के विरुद्ध कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होते. और अगर उन्होंने हमारी बात को हमारा सम्मान करने के चलते सुन लेने तक सहन कर लिया, तो भी उसे मानने के लिये तो कदापि मन नहीं बना पाते.

ऐसे में हमारे सामने लोगों के बीच अपनी बात कहने के परिणाम के तौर पर दो ही विकल्प हैं. पहला कि हम उनको अपने विरुद्ध पूर्वाग्रहग्रस्त कर लें और उनको अपना बहिष्कार करने दें और जो भी मुट्ठी भर लोग साथ चल पड़ें, उनसे ही संतुष्ट हो लें. और दूसरा कि हम मिथक साहित्य के मूल्यांकन का स्वस्थ और तर्कसम्मत प्रयास करें और सामान्य वैचारिक क्षमता वाले अधिकतर लोगों को सोचने-विचारने के लिये थोड़ी बेहतर ज़मीन मुहैया करने का प्रयास करें. पहले विकल्प में हम अपनी अवस्थिति पर दृढ़तापूर्वक बने रह सकने की हर तरह से सुरक्षा पा लेते हैं. परन्तु दूसरे विकल्प में हमें अपने सामने वाले को अपनी बात समझाने की आतुरता की अपेक्षा उसे सुनने और उसकी अवस्थिति को पूरी तरह समझने के लिये और भी धैर्य से काम लेना होता है. अगर हम आतुरता के शिकार हो कर सामने वाले को परास्त करने की मंशा से ललचा कर केवल शास्त्रार्थ करने के चक्कर में फँस गये, तो बिना अधिक देर किये बहुत जल्दी ही दोनों ही पक्ष केवल अपनी-अपनी बात कहते दिखाई देते रहेंगे, उनमें से सुनने वाला कोई भी नहीं होगा. अक्सर हम सब को ऐसी विडम्बना ख़ुद भी झेलनी पड़ती है और दूसरे साथियों के संस्मरणों में भी ऐसी घटनाओं के विवरण मिल जाया करते हैं.

वाल्मीकि कृत रामायण और व्यास कृत महाभारत संस्कृत साहित्य के प्रथम दो महाकाव्य हैं. इन महाकाव्यों के महानायक राम और कृष्ण का व्यक्तित्व भी हमारे मिथक साहित्य का हिस्सा है. सामान्यतया अधिकतर परम्परावादी लोग इन दोनों को विष्णु के अवतार ही मानते हैं और पूरी आस्था के साथ उनकी पूजा भी करते हैं. बुद्धिजीवियों का एक छोटा-सा हिस्सा ही उनको ईश्वर के बजाय मनुष्य के तौर पर स्वीकार करता है और उनके बारे में एक हद तक तर्क करने और सुनने को तत्पर हो पाता है. परन्तु ऐसे लोगों में भी अधिकतर लोगों को केवल सुनी-सुनाई कहानियों तक का ही बोध होता है, मूल शास्त्र के बारे में अधिकृत तौर पर जानने वाले कम ही मिलते हैं. 

साथ ही यह पक्ष भी विचारणीय है कि कलमकार स्वयं को ही अपनी रचना में व्यक्त करता है. जीवन की त्रासदी को झेलने के बाद ही व्यक्ति परिपक्व हो पाता है. रचनाकार के व्यक्तित्व का भी विकास प्रतिकूल परिवेश ही करता है. अपनी रचना में रचनाकार के जीवन के पुनर्सृजन की यह अभिव्यक्ति अतिशय सूक्ष्म और अमूर्त रूप से विद्यमान होती है. यही कारण है कि सामान्य पाठक इसे देख ही नहीं पाता. वाल्मीकि ने ख़ुद को राम-कथा में उकेरा है और कृष्ण द्वैपायन व्यास ने अपने महानायक कृष्ण में स्वयं अपने जन्म, जीवन और परिवेश की कटुता से उद्भूत उस प्रतिक्रिया को चित्रित किया है, जो उनको जीवन भर कचोटती रही थी. अन्य अगणित लब्ध-प्रतिष्ठ साहित्यकारों की ही तरह समाज में स्थापित जन-विरोधी शक्तियों की सत्ता के विरुद्ध जो प्रतिवाद वे स्वयं नहीं कर सके, उसे उन्होंने अपनी कृति में अपने महानायकों के माध्यम से सहज ही करवा लिया और उनके इस रचना-संसार ने उनके क्षोभ को संतुष्ट तो किया ही, साथ ही मानवता के गरिमाशाली उदात्त भावों के चित्रण द्वारा उनके पाठकों और श्रोताओं को प्रेरित भी किया.

व्यक्तित्व की उदात्तता के अनुगमन का लोकमानस में एक ही आधार है कि वह अनुकरणीय है अथवा नहीं. अनुकरण के लिये लोक मर्यादाओं और वर्जनाओं के रूप में अपने मूल्यों और मान्यताओं की सांस्कृतिक समझ का सहारा लेता है. वर्जना वे मूल्य हैं, जो समाज को स्वीकार्य नहीं हैं और मर्यादा वे मान्यताएँ हैं, जो परम्परा का अनुगमन करते हुए लोक-रूढ़ हो कर अक्सर जड़ हो जाया करती हैं. फिर भी समाज उनको पीढ़ी-दर-पीढ़ी ढोता चला जाता है. निःसत्व हो चुकी इन रूढ़ मान्यताओं का निर्वाह लोक द्वारा अक्सर स्वेच्छा से किया जाता है, कभी-कभी व्यक्ति स्वयं अपनी अन्तःचेतना के अनुरूप एक नयी पहल करने का सफल-विफल प्रयास करता है. परन्तु अधिकतर इस पहल के स्थान पर उसके विपरीत मात्र लोकभय इनके अनुगमन का प्रमुख चालक कारक होता है. 

लोक स्थापित मर्यादाओं के सर्वमान्य औचित्य के आडम्बर से भयाक्रान्त रहता है. लोक पर व्यापक प्रभाव डालने वाला यह लोकभय ही अपने अमूर्त होने के चलते व्यक्ति को सदा-सर्वदा उसकी अपनी सीमाओं की अनुभूति कराता रहता है. इस लोकभय की अनुभूति की तीक्ष्णता ही व्यक्ति को वर्जनाओं से दूरी बनाये रखने और मर्यादाओं के अन्धानुकरण के लिये विवश करती रहती है. इसी के चलते उसका विवेक उसके साहस का साथ नहीं दे पाता. अपनी इसी विवशता के कारण ही लोक उन तमाम तरह की मर्यादाओं की परम्परा का भी अनुगमन करता रहता है, जिनका युग बीत चुका. 

लोक की और लोकनायक की रचना करने वाले साहित्यकार की दृष्टि, बोध तथा अभिव्यक्ति के स्तर में भी अतिशय अन्तर स्वाभाविक है. लोक अपने आराध्य के विषय में अलग-अलग काल में रचे गये समग्र साहित्य को भी सत्य ही मानता है. वह कदापि नहीं समझता कि जीवन और साहित्य में यथार्थ और उसके पुनर्सृजन का मूलभूत अन्तर है. वह साहित्य में यथार्थ के अलंकरण की भूमिका और अलंकृत साहित्य के सौन्दर्य को न तो जानता है और न ही मानता है. ऐसे में वैज्ञानिक दृष्टि से मिथक साहित्य का विवेचन और उसके पात्रों के व्यक्तित्व का मूल्यांकन और भी दुरूह कार्य हो जाता है. इसीलिये हमारे लिये यह कड़ी चुनौती है. फिर भी हमारे अनेक समर्थ कलमकार पुरखों ने अपनी-अपनी कलम की धार को इस चुनौती पर आजमाया भी है.

दृष्टि की इन सभी सीमाओं से परे दोनों महाकाव्यों के महानायकों के व्यक्तित्व कालजयी रहे हैं. दोनों को ही लोकप्रियता और आस्था हासिल है. परन्तु फिर भी कृष्ण का व्यक्तित्व सहजता और कुटिलता के संतुलित समन्वय के चलते सापेक्षतः अधिक लोकप्रिय रहा है तथा उनका कृतित्व अपनी वैचारिक निपुणता के चलते अधिकतर लोगों के लिये सदा-सर्वदा आकर्षक रहा है. वह राम की तरह मर्यादाओं और वर्जनाओं की सीमाओं में जकड़ा नहीं है. इन सीमाओं का अतिक्रमण राम भी आवश्यकता के अनुरूप करते ही रहे. परन्तु फिर भी उनकी ‘मर्यादा-पुरुषोत्तम’ की छवि ही लोक-मानस में रची-बसी रही. वह योद्धा तो हैं, परन्तु उनके पास लोक को देने के लिये ‘गीता का सन्देश’ नहीं है. कृष्ण को बन्धन असह्य हैं. विद्रोह ही उनके व्यक्तित्व का मूल-स्वर है. चुनौती स्वीकारना और चुनौती देना, परम्पराएँ ध्वस्त करना और पाखण्ड का उपहास करना, दम्भ को ललकारना और स्नेह की सहजता में डूब जाना, लक्ष्य-प्राप्ति के लिये हर सम्भव पथ का चयन करना और किसी भी कीमत पर लक्ष्य तक पहुँचने के लिये बज़िद होना ही उनके व्यक्तित्व की लोकप्रियता के पीछे के कारक हैं. 

धारा के प्रवाह का अनुगमन करते चुपचाप शव की तरह बहे चले जाना उनको अपने लिये हल्का और अपमानजनक लगता है. धारा के विपरीत तैरने की चुनौती स्वीकारने और उस चुनौती को संघर्ष एवं सृजन द्वारा रूपायित करने में ही आजीवन अपनी कूबत वह आजमाते रहे. किसी भी तरह की लोक-रूढ़ हो चुकी परम्परा की मर्यादा के आभा-मण्डल के बोझ को सिर झुका कर स्वीकारना उनके तेवर के लिये असह्य है. इसी तरह तरह-तरह की वर्जनाओं का उल्लंघन उन्हें प्रिय है. बन्धन का बोध ही उनको विद्रोह के लिये ललकारता है. उनका विद्रोह ही उनको तृप्ति देता है. 

अक्सर अनिच्छापूर्वक ही सही मुँह जाब कर और आँख-कान बन्द करके मर्यादाओं का पालन करने वाला लोक बार-बार कृष्ण के व्यक्तित्व में उन सभी मर्यादाओं के औचित्य को परास्त होते देखता है. कृष्ण किसी भी कीमत पर किसी अन्धानुकरण से बंधे रहना सहन नहीं करते. कदम-कदम पर मर्यादाओं को तोड़ना ही उनको स्वीकार्य है. मर्यादाओं के निर्वाह की वह रंच-मात्र परवाह नहीं कर पाते. जो कुछ भी उनको समझ में आ जाता है, उसे वह पूरी ऊर्जा और तल्लीनता के साथ किसी अनावश्यक ‘किन्तु-परन्तु’ का विचार किये बिना ही एक झटके में कर गुज़रते हैं. उनके सारे के सारे वक्तव्य और कृतित्व धारा के विपरीत होने के चलते ही लोक को आकर्षित करते हैं. 

प्रतिकूल परिस्थिति में ही सशक्त व्यक्तित्व का विकास होता है. राम और कृष्ण के व्यक्तित्व के बीच अन्तर के पीछे भी यही कारण है. जहाँ राम अनुकूल परिवेश में विकसित होते हैं, वहीं कृष्ण परिवेश की इसी प्रतिकूलता की उत्पत्ति हैं. राम को जीवन भर सम्मान सहज ही उपलब्ध रहा. परन्तु कृष्ण को कदम-कदम पर उपहास और कटाक्ष झेलना पड़ा. राम को अपने शत्रुओं को खोजना पड़ा. कृष्ण के शत्रु उनके जन्म के पूर्व से ही उनके प्राण के पीछे पड़े थे. राम स्थापित समाज की गरिमा के प्रतिनिधि थे और कृष्ण को स्वयं को स्थापित करने के लिये कदम-कदम पर हर तरह के कल-बल-छल का सहारा लेना पड़ा था. राम कुलीन थे तो कृष्ण जन-जीवन की उपज.

कृष्ण के जन्म से ही कलमकार को चमत्कारों के सहारे उनको दिव्य दीप्ति से अलंकृत करना पड़ा. राम को स्थापित होने के लिये ऐसे किसी चमत्कार की आवश्यकता ही नहीं थी. इसके विपरीत उनका सामान्य-जन का सा आचरण करना उनकी अतिमानवीय क्षमता को मानवीय रूप देने के लिये अनिवार्य था. कृष्ण के विरोधी उनकी अपेक्षा अधिक शक्तिशाली थे. उन सब से निपटने में उनको अक्सर अपनी चतुराई और अपने उग्र रूप — दोनों का सहारा लेते रहना पड़ा. फिर भी टक्कर में प्रतिभट को परास्त कर लेने के बाद पुनः जीवन के सामान्य होते ही कृष्ण सहज हो सुदर्शन की विनाशकारिणी भयंकरता की जगह वंशी की मीठी तान में ख़ुद भी डूब लेते, साथ ही दूसरों को भी संगीत और नृत्य की मादकता में मन्त्रमुग्ध कर झूम उठने के लिये बाध्य कर देते. सुदर्शन चक्र और वंशी दोनों की जुगलबन्दी कृष्ण की लोकप्रियता की आधार-शिला है. राम के पास कृष्ण जैसी कोई सम्मोहनकारिणी क्षमता नहीं है. उनको सदा ही अपने को गम्भीरता के आवरण में समेटे रहने की विवशता को झेलना पड़ता है. राम को अपने मित्रों से सहायता मिलती रही. परन्तु कृष्ण के मित्र और परिजन उनके लिये स्नेह तथा क्षोभ की वजह रहे. शास्त्र जहाँ सूर्यवंशी राम को केवल बारह कलाएँ प्रदान करता है, वहीं चन्द्रवंशी कृष्ण के व्यक्तित्व में सभी सोलह कलाओं को निहित कर देता है.

पुराण और स्मृति के रचनाकार समाज में व्याप्त सत्ता और विद्या के दो परस्पर विरोधी और भिन्न क्षमताओं के केन्द्रों — क्षत्रिय तथा ब्राह्मण के बीच सतत जारी द्वंद्व में स्थापित शक्ति-सन्तुलन की यथास्थिति को बदल देने अथवा बनाये रखने के लिये बौद्धिक सामग्री प्रस्तुत कर रहे थे. ब्राह्मण परम्परा से सम्मानित थे. परन्तु सत्ता के केन्द्र में क्षत्रिय थे. सम्मान की भूख ने वेदान्त के रूप में ‘ब्रह्म-विद्या’ की कल्पना को प्रचारित किया और स्मृतिकार परास्त हो गये. राम क्षत्रिय थे, तो रावण ब्राह्मण. राम की प्रतिष्ठा को और भी गरिमा-मण्डित करने के लिये परशुराम का उपहास कवि के लिये रुचिकर रहा. कृष्ण के सामने दूसरी ही समस्या थी. कृष्ण को स्वयं को कुलीन राजाओं के उस क्षत्रिय समाज में स्थापित करना पड़ा, जो सत्ताधारी था और जिसका दम्भ सामान्य कुल के कृष्ण को अपने बीच स्थापित होने देने में बाधक था. 

परन्तु वेदान्त के रूप में जो दर्शन सामने आया, उसने व्यास द्वारा गीता गढ़ कर कृष्ण को स्थापित कर दिया. गीता में वेदान्त ने ख़ुद को खड़ा करने के लिये सांख्य दर्शन से सहारे का आधार तो लिया. परन्तु वेदान्त का ‘ईश्वर’ सांख्य के ‘पुरुष’ की तरह ‘त्रिगुणात्मिका प्रकृति’ के सृजन का केवल साक्षी और द्रष्टा नहीं रह सका. उसने जगत के समस्त कार्य-व्यापारों का दायित्व अपने ऊपर लेकर उनके कर्ता के रूप में स्वयं को व्यक्त किया. 

तत्पश्चात उसने वह सम्मान प्राप्त करने में सफलता हासिल की कि ब्राह्मण ऋषि क्षत्रिय राजाओं से ‘ब्रह्म-विद्या’ सीखने के लिये उनका शिष्यत्व स्वीकारने तक जा पहुँचे और यादव कृष्ण महाभारत के विजेता के रूप में उभर कर ब्राह्मण के उपासना-गृह तक में ‘ठाकुर जी’ बन कर स्थापित हो सके. यह द्वंद्व वशिष्ठ और विश्वामित्र से चल कर शाक्य गण-राज्य में जन्म लेने वाले गौतम बुद्ध (563 ईस्वी पूर्व — 483 ईस्वी पूर्व) के यज्ञविरोधी विचारों और उनके समकालीन समाज में परम्परा से स्थापित रहे यज्ञ करने वाले ब्राह्मणों के द्वंद्व से होता हुआ अन्तिम बौद्ध सम्राट बृहद्रथ की उनके ब्राह्मण सेनापति पुष्यमित्र शुंग (185 — 149 ई॰पू॰) के हाथों हत्या और शुंग वंश की स्थापना तक इतिहास में चलता चला आया.

हम अपने इन दोनों महाकाव्यों के महानायकों के व्यक्तित्व और कृतित्व के विषय में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र और ज्ञान की प्रत्येक विधा में और भी गहराई से विश्लेषण कर सकते हैं. परन्तु हज़ारों वर्षों तक समाज को व्यवस्था देने वाले सामन्तवाद का युग कब का बीत चुका है. श्रम और पूँजी के अन्तर्विरोध और आर-पार के द्वंद्व के वर्तमान युग में हम अपने मिथक साहित्य और उसके पात्रों से अपने लिये पाथेय के रूप में केवल मानवीय भावों की उदात्तता और गरिमा की प्रेरणा ही ले पा सकते हैं. अतएव अभी कृष्ण के जन्म-दिवस पर उनके प्रेरक व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने वाले सभी परम्परावादियों और विद्रोहियों से अपना-अपना पक्ष विनम्रता से प्रस्तुत करने और सामने वाले के विचारों को सुनने का धैर्य बनाये रखने का अनुरोध कर रहा हूँ. तभी ‘वादे-वादे जायते तत्त्वबोधः’ का कथन लागू होगा. अन्यथा इसके विपरीत करने पर ‘वादे-वादे जायते शीर्ष-भंगः’ तक जा पहुँचने में देर नहीं लगेगी.

ढेर सारे प्यार के साथ — आपका गिरिजेश (18.8.14.)

5 comments:

  1. shares

    Afroz Alam प्यारा और सन्तुलित विशलेषण लेकिन लोग
    बेहद आम होते है शायद ही आप की गूढ़ बाते ऐसे भक्तो की समझ मे आए इसी लिए
    मित्र मै कम शब्दों मे दो टूक बाते कहने की
    कोशिश करता हूं। ऐसी बाते जिनकी समझ
    मे आती है वही लोग मेरे साथ है गालिया सुनने
    की छमता मुझमे नही है।
    August 18, 2014 at 4:46pm · Unlike · 2

    Om Dwivedi पठनीय
    August 18, 2014 at 4:50pm · Unlike · 1

    Naresh Dotasra शब्दों के चयन का जवाब नही आपका
    August 18, 2014 at 5:15pm · Unlike · 1

    Rinku Chatterjee Ek atyant sarahneeya vishleshan. Iss pe kuchh likhna, sooraj ko deeya dikhana hoga. Meri kalam shabdhaara ho uthi hai mitr
    August 18, 2014 at 5:31pm · Unlike · 1

    Rashmi Bhardwaj राम का मंगलकारी, मर्यादा पुरुषोत्तम रूप मेरे अंदर चल रहे कई प्रश्नों की वजह से मुझे कभी बहुत आकृष्ट नहीं कर पाया ...जबकि आज भी " भए प्रगट कृपाला के स्वर आँखों में अश्रु ला देते हैं .... जाने क्यों .... लेकिन कृष्ण सम्मोहित करते हैं ...चमत्कृत करते हैं ...अपने दैवीय गुणों की वजह से नहीं ...अपने सहज मानवीय गुणों की वजह से .... अद्भुत हैं उनका व्यक्तित्व और उतनी ही सुंदरता से उन दो महानायकों को आपने अपने शब्दों में पिरोया है ...एक वैज्ञानिक लेख ...आभार इसे पढ़वाने हेतू....
    August 18, 2014 at 5:43pm · Unlike · 2

    Awadhesh Dubey पठनीय ,,,,,,,,
    .
    बडा ही सुंदर और संतुलित ,,,,,
    August 18, 2014 at 5:52pm · Unlike · 1

    Awadhesh Dubey परम्परावादियों और विद्रोहियों से अपना-अपना पक्ष विनम्रता से प्रस्तुत करने और सामने वाले के विचारों को सुनने का धैर्य बनाये रखने का अनुरोध कर रहा हूँ. तभी ‘वादे-वादे जायते तत्त्वबोधः’ का कथन लागू होगा. अन्यथा इसके विपरीत करने पर ‘वादे-वादे जायते शीर्ष-भंगः’ तक जा पहुँचने में देर नहीं लगेगी.
    .

    August 18, 2014 at 5:54pm · Unlike · 1

    Shivam Aniket कृष्ण व राम के व्यक्तित्व और कृतित्व का एक तुलनात्मक मूल्यांकन।
    August 18, 2014 at 6:17pm · Unlike · 1

    Sony Pandey निःसंदेह कृष्ण का स्वरुप व्यापक एवं लोक के निकट है ।
    पठनीय एवं सार्थक पोस्ट
    August 18, 2014 at 8:52pm · Unlike · 1

    Mukul Sudhir Pandey सही कहु तो मुझे एक बार फिर से .....पढ़ना पड़ेगा समझने के लिए.....
    August 18, 2014 at 10:11pm · Unlike · 1

    Neelam Prinja In Gita dhrm is not religion but ur duty . What is ur duty . How u choose right and wrong . People has twisted every thing and made it like ritual instead of taking lesson from it . any knowledge i useless without proper understanding and using it for our benefit
    August 19, 2014 at 4:44am · Unlike · 2

    Samar Anarya शुरुआत बहुत शानदार और तर्कपूर्ण है. कुछ अति अनिवार्य कामों में फंसा हूँ, उतनी गम्भीरता से पढ़ नहीं पाऊंगा जितनी इसे पढने के लिए कम से कम चाहिए, सो वापस लौटता हूँ इस पर
    August 19, 2014 at 8:54am · Unlike · 1

    Samar Anarya कॉपी करके रख लिया है
    August 19, 2014 at 8:54am · Unlike · 1

    Arun Chavai सत्य युग सापेक्ष होता है ,वह काल के साथ परिवर्तित होता रहता है ,उसे परिवर्तित होते रहना भी चाहिए। जब-जब सत्य को एक जड़ वस्तु में ढालने की कोशिश की गई है समाज,पृकृति और पूरी सृष्टि विक्षुब्ध हुई है और यह विक्षोभ कई रूपों में व्यक्त हुआ है। धर्म का आरम्...See More
    August 19, 2014 at 10:06am · Unlike · 1

    Neeles Sharma bahut badhiya,bahut hi badhiya
    August 29, 2014 at 10:07pm · Unlike · 1

    Kunwar Ravindra तार्किक एवं प्रभावी
    December 25, 2014 at 5:40am · Like

    ReplyDelete
  2. __पठनीय लेख - कृष्ण के व्यक्तित्व का मानवीकरण__

    Manisha Solanki - Girijesh Tiwari ji ye bat aapko sahi lagti he ki asa kabhi huaa hoga kya ye bramanvad ki upjav bat kya nahi ho sakti

    Girijesh Tiwari - Manisha जी, मैं आपकी आशंका को निराधार नहीं कह सकता. समग्र मिथक साहित्य प्रतीकों और बिम्बों से अलंकृत है. उसके सौन्दर्य को मेरी कविता ने अपने उद्देश्य को व्यक्त करने के लिये सहज ही उकेर लिया है. मेरा अनुरोध है कि इस पूरी कविता को एक नज़र देखें. लिंक यह है. और तब वर्तमान समाजव्यवस्था के तथ्यों से तुलना करें.
    उम्मीद है साहित्य के सौन्दर्य का स्वाद मिलेगा.
    'मुक्तिबोध डी.जे. पर कर रहा है डांस आज' से - गिरिजेश
    http://young-azamgarh.blogspot.in/.../08/blog-post_5065.html

    Manisha Solanki - Girijesh Tiwari ji me ne ye saty he ki nahi vo janane ke liye aap ko msg se puchh ki aap kya kehte ho is bareme mera koi asa maksd na he ki aap ko dukh ho

    Girijesh Tiwari - नहीं, इसमें दुःख की तुलना में मेरे लिये हर्ष की बात है. परम्परा समग्र साहित्य कोयथावत सत्य मान कर कूपमंडूकता का पोषण करती है. हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण को तभी समझा सकते हैं. जब हर ऐसी मान्यता पर प्रश्न करने का साहस करते हैं. मुझे तो अभी इसी विषय पर एक लेख अचानक मिल गया. बहुत सुन्दर है. अनुरोध है कि उसे भी अवश्य पढ़िए. Sanjay Jothe जी का है. इस लेख में आध्यात्मिकता के चलते आभामंडल से समाज और साहित्य दोनों की हानि और मानवीकरण के लाभ का सुन्दर विश्लेषण किया गया है. इसका लिंक है - (साभार https://www.facebook.com/sanjay.jothe/posts/10206841704348729 से)

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. Girijesh Tiwari - आपका लेख बहुत सुन्दर है. बिना आपकी अनुमति के अपनी वाल पर और अपने ब्लॉग में डाल रहा हूँ.
    एक अनुरोध और है. आदरणीय Sudarshan Goyal का एक प्रश्न है और उसका आप उत्तर दें, क्योंकि मुझसे बेहतर उत्तर आप दे सकते हैं.
    उनकी टिप्पणी यह है -
    Sudarshan Goyal - बहुत ही लंबा लेख है, कठिन भाषा है समझने की लिए कई बार पढ़ना होगा. मैं श्री कृष्ण से ही ज़्यादा प्रभावित हूँ. पर थोड़ा निराश भी हूँ. युद्ध के बाद गंधारी ने श्री कृष्ण से कहा: अगर तुम चाहते तो युद्ध को रुकवा सकते थे. श्री कृष्ण ने कहा था: हाँ माता मैं रुकवा सकता था मगर इस युद्ध का होना अनिवार्या था. ऐसा श्री कृष्ण ने क्यों समझा? सारी scientific and technological achievements, सारी कलाएँ नष्ट हो गयी, बुराई के साथ अच्छाई भी स्वाहा हो गयी. अन्याय पर न्याय की विजय करवा कर net gain क्या रहा? इस बात से मैं निराश हूँ. भगवान बुद्ध ने कुच्छ अमृत की बूँदें दीं मगर जो नहीं रहा उसे अमृत भी कैसे लौटा सकता था. हम विद्वत्ता से मूर्खता मैं आ गये, बलवान से कमज़ोर हो गये, सभ्य से असभ्य हो गये, धनवान से निर्धन हो गये, वग़ैरा वग़ैरा.
    https://www.facebook.com/sanjay.jothe/posts/10206841704348729

    ReplyDelete
  5. जब धरती में
    धान की बजाय विस्फोट उगने लगे
    जब आसमान से
    सूरज की बजाय ईश्वर का आतंक सुनाई दे
    जब नदियों में
    पानी की बजाय लाशें बहती रही हों
    जब पहाड़ों पे
    हरी दूब की जगह मातम उग आया हो


    जब हमारे बागीचों में
    फूलों की जगह नफरत खिलखिलाती हंस रही हो
    जब स्कूल जाते
    बच्चे अचानक किताबें फेंकर पत्थर मारने लगें

    जब बच्चियों के मासूम चेहरे पे गुस्से का उबाल छाया हो.
    जब हम किसी गली से गुजरे और हमले में मार दिया जाए
    जब देर रात सपनों की बजाय नींद में बज रहा हो खौफ
    जब उजले पहर की रगों में खून के थक्के जमा हों
    जब सौगात में मिले इल्म पर चाकू चल रहे हों
    जब बेशकीमती विचार लहूलुहान छटपटाते मिलें

    और जब कोई अपनी सबसे प्यारी बच्ची से कहे कि
    तू आहूत क्यूँ नहीं होती ये दरिन्दे तुझे नोच खायेंगे

    तब समय अपनी हर परिभाषा बदल देता है
    सत्संग को ‘हत्या’ लिखता है
    भक्ति को लिखता है ‘हवस’
    आराधना को ‘वासना’
    प्रेम को लिखता है ‘अलविदा’
    और आदमी को लिखता है ‘हत्यारा’

    और वो पुनः
    ब्रह्माण्ड को आग के गोले में ढकेलने लगता है

    ऐसे में धर्म और ईश्वर
    एक लिहाफ डाले घूमते हैं पृथ्वी का चक्कर लगाते
    कि अब भी कहीं कोई जगह बची है जहां वे नहीं बसे.

    समय कह रहा है कि सुनो
    जुल्म होगा तो युद्ध होगा
    युद्ध होगा युद्ध होगा....

    युद्ध होगा
    तो सत्य का शत्रु मारा जाएगा.
    और मारा जाएगा सत्य भी.

    ReplyDelete