क्रान्ति बच्चों का खेल नहीं है.
क्रान्ति आर-पार का संग्राम है.
सबसे विकसित दिमाग अपनी समूची कूबत लगा कर इसके लिये प्रयास करते हैं.
सबसे विकसित दिमाग अपनी समूची कूबत लगा कर इसका विरोध-अवरोध करते हैं.
सब कुछ दाँव पर लगा कर एक क्रान्तिकारी जूझने का संकल्प लेता है.
सब कुछ पीछे छोड़ कर एक क्रान्तिकारी विनम्रता के साथ आत्माहुति देने के लिये आगे बढ़ता है.
विनम्रता और दृढ़ता दोनों ही एक क्रान्तिकारी के सद्गुण हैं.
उद्दंडता और दम्भ दोनों ही एक क्रान्तिकारी के दुर्गुण हैं.
No comments:
Post a Comment