Saturday, 24 May 2014

"अगर ऐसा हो गया, तो....!"


आइए आपको एक चुटकुला सुनाऊँ.
चुटकुला अभी-अभी तैयार हुआ है.

रामदेव ने एक दवा बनायी है.
मेरे एक मित्र ने मुझे वह दवा ला कर दी.
वह दवा आँख के लिये है.
उसका नाम 'दृष्टि आई ड्रॉप' है.
उस दवा में प्याज और लहसुन का स्वरस है.
वह दवा प्याज की वजह से आँख में ख़ूब तेज़ लगती है.

अभी-अभी मैंने एक युवक से कहा -
"अगर आप की आँख में तकलीफ़ है,
तो रामदेव वाली दवा डाल देता हूँ."

उन्होंने तड़ से पलट कर जवाब दिया - "मैं वह दवा नहीं डालूँगा.
क्योंकि अगर वह दवा मैंने अपनी आँख में डाली
और मेरी आँख भी रामदेव की तरह हो गयी,
तो मैं क्या करूँगा !"

मैंने तुरन्त कहा - "यह तो वाकई ख़तरनाक मामला है.
बेहतर होगा कि आप वह दवा मत ही डालिए."

No comments:

Post a Comment