अगर हों, तो कृपया मुझे भी बताइए.
Om Sudha - "कोई बहुत ही प्रगतिशील मुसलमान बताएगा कि इस भीषण गर्मी में बुरके (हिजाब) का क्या उपयोग है ????"
और वकील लोग अपने गरम देश में गर्मी में भी काली कोट पहिन कर और लोगों से अधिक गर्मी क्यों झेलते रहते हैं ?
बारिश के लिए कुत्ते और कुतिया की शादी
अन्ध-विश्वास मुर्दाबाद !
वैज्ञानिक दृष्टिकोण ज़िन्दाबाद !!
Afroz Alam - "कल अखबार मे पढा मघ्य प्रदेश के एक इलाके के लोगो ने बारिश कराने के लिए
कुत्ते और कुतिया की शादी कराई। पढ़ कर हसी के साथ साथ दुख भी हुआ. साईन्स के इस दौर मे साईन्स ने सब कुछ बता दिया फिर भी आम लोग अंघविश्वास मे जकड़े हुए है आम पढा लिखा हिन्दू जानता है कि सूर्य और चन्दर गर्हणा कैसे लगता है लेकिन वो भीराहू केतू को शान्त करने मे लगा रहता है।लानत भेजो ऐसे संघ विश्वासो पर विग्यान सीखो।"
"बारिश के लिए इंदौर में कराई कुत्ते-कुतिया की शादी
इंदौर : मॉनसून की आमद में देरी से बेहाल लोगों ने अजीबोगरीब टोटका आजमाते हुए कुत्ते और कुतिया की प्रतीकात्मक शादी करायी।
मूसाखेड़ी इलाके में कुत्ते और कुतिया की प्रतीकात्मक शादी कराने वाले लोगों के समूह के अगुवा रमेश सिंह तोमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘बारिश नहीं होने से आम लोग बेहद परेशान हैं और महंगाई बढ़ने का खतरा भी गहराता जा रहा है। इसलिये हमें कुत्ते और कुतिया की शादी का टोटका आजमाना पड़ा।’ तोमर ने कहा, ‘हमारी मान्यता है कि इस टोटके से बारिश के देवता इंद्र प्रसन्न होंगे और बारिश का सिलसिला शुरू हो जायेगा।’ उन्होंने कहा कि कुत्ते और कुतिया की शादी में वे अधिकांश रस्में निभायी गयीं, जो इंसानों के वैदिक पद्धति से कराये जाने वाले विवाह में पूरी की जाती हैं।
तोमर ने बताया, ‘हमने एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल में कुत्ते को बैठाकर उसकी बारात निकाली। इसके बाद वैदिक पद्धति से कुत्ते और कुतिया की शादी करायी। इस दौरान कुत्ते और कुतिया के फेरे भी कराये गये।’ बारिश के अड़ियल बादलों को मनाने के लिये मध्यप्रदेश के अलग-अलग अंचलों में बछड़े-बछिया, गधा-गधी और मेंढक-मेंढकी के प्रतीकात्मक विवाह के दृश्य भी इन दिनों आम हैं। कुछ लोगों की मान्यता है कि इन टोटकों से घनघोर बारिश होती है।"
http://zeenews.india.com/hindi/news/state/dogs-marriage-indore-rain/226910
विडियो देखिए इस लिंक पर _
http://hindi.webdunia.com/news-regional/कुत्ता-कुतिया-का-ब्याह-देखें-वीडियो-1140702072_1.htm
रमजान मे शैतान कैद होता है या मुसलमान
मेरे दोस्त, मैं तो यूँ ही ग़रीबी में जीता हूँ. साधारण लोगों के स्तर से नीचे के स्तर का खाना मयस्सर होता है. अब अपने अनन्य मित्र डॉ. Afroz Alam की मैत्री के चक्कर में 'अफ्तारी' का शानदार नाश्ता भी मिलना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है. मगर फिर भी मैं उनके विचारों से सहमत हूँ. चाहे नाश्ते की कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े. औरों के लिये चाहे जो हो, मेरे लिये तो सारे ही त्यौहार केवल और बेहतर भोजन पा सकने का दुर्लभ अवसर भर होते हैं.
Afroz Alam -
"रात को एक बजे उठ कर सेहरी बनाना,
फिर फजिर की नमाज पढना,
दिन भर रोजे रखना,
पानी नही पीना,
सिनेमा नही देखना,
संगीत नही सुनना,
सात बजे रोजा खोलना,
फिर साढे आठ बजे तरावीह पढना.
यार मै कनफियुज हूं - रमजान मे
शैतान कैद होता है या मुसलमान।"
मेराज अनवर भाई की वाल से।
मेरे दोस्त, मैं तो यूँ ही ग़रीबी में जीता हूँ. साधारण लोगों के स्तर से नीचे के स्तर का खाना मयस्सर होता है. अब अपने अनन्य मित्र डॉ. Afroz Alam की मैत्री के चक्कर में 'अफ्तारी' का शानदार नाश्ता भी मिलना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है. मगर फिर भी मैं उनके विचारों से सहमत हूँ. चाहे नाश्ते की कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े. औरों के लिये चाहे जो हो, मेरे लिये तो सारे ही त्यौहार केवल और बेहतर भोजन पा सकने का दुर्लभ अवसर भर होते हैं.
Afroz Alam -
"रात को एक बजे उठ कर सेहरी बनाना,
फिर फजिर की नमाज पढना,
दिन भर रोजे रखना,
पानी नही पीना,
सिनेमा नही देखना,
संगीत नही सुनना,
सात बजे रोजा खोलना,
फिर साढे आठ बजे तरावीह पढना.
यार मै कनफियुज हूं - रमजान मे
शैतान कैद होता है या मुसलमान।"
मेराज अनवर भाई की वाल से।
___ अन्धविश्वास मुर्दाबाद : वैज्ञानिक दृष्टिकोण ज़िन्दाबाद ___
ReplyDeleteओडिशा: 'जादू-टोने' के शक में छह की हत्या - संदीप साहू भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी
14 जुलाई 2015
ओडिशा के आदिवासी बहुल क्योंझर ज़िले के एक गांव में 'जादू-टोना' करने के संदेह में गांव वालों ने एक ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी.
इस घटना में गंभीर रूप से घायल परिवार के दो अन्य सदस्यों को सोमवार को अस्पताल पहुंचाया गया.
सूचना मिलने के बाद बड़बिल के पुलिस अधिकारी अजय प्रताप स्वाईं सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे. घर के अंदर सभी के शव पड़े थे और सभी की गर्दन किसी धारदार हथियार से काट दी गई थी.
स्वाईं ने बीबीसी को टेलीफोन पर बताया कि घायलों के बयान के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी अभियुक्तों की तलाश अभी जारी है.
क्राइम ब्रांच के हवाले जांच
भुवनेश्वर में राज्य के पुलिस महानिदेशक संजीव मारिक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच क्राइम ब्रांच को दे दी गई है.
मारिक ने कहा, "हमने इसे 'रेड फ्लैग' केस की मान्यता दी है. मैंने मामले की जांच डीएसपी के हवाले की है और एसपी से कहा है कि इस पर निगरानी रखें. जांच एडीजी की देखरेख में होगी."
ओडिशा में हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार पछले पांच वर्षों में राज्य में इस तरह की 274 हत्याएं हुई हैं.
समस्या से निपटने के लिए ओडिशा सरकार ने दो साल पहले 'ओडिशा प्रिवेंशन ऑफ़ विच-हंटिंग' कानून पारित किया था लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है.
ओडिशा: 'जादू-टोने' के शक में छह की हत्या - BBC हिंदी
आदिवासी बहुल क्योंझर ज़िले की घटना, मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य.
BBC.COM
___ अन्धविश्वास मुर्दाबाद : वैज्ञानिक दृष्टिकोण ज़िन्दाबाद ___
ReplyDeleteडायन बताकर महिला और पति की आँखें फोड़ीं - सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता, दंतेवाड़ा से
झारखण्ड की इस महिला पर भी डायन का आरोप लगा कर उसकी पिटाई की गई थी और ज़ख्मों पर मिर्च लगाई गई थी.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास बलौदा बाज़ार के सौरा गाँव में तनाव का माहौल है.
शुक्रवार की दोपहर यहां एक दंपत्ति की आँखें इस लिए फोड़ दी गयीं क्योंकि उनपर काला जादू करने का आरोप था. इस काम को कुछ लोगों और पीड़ित दंपत्ति के रिश्तेदारों ने मिलकर अंजाम दिया है.
इतना ही नहीं, हमलावरों ने महिला की ज़बान भी काट दी है. इस मामले में पुलिस ने अबतक दस लोगों को गिरफ्तार किया है जो उसी गाँव के निवासी हैं. कुल 11 लोगों को इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है.
घायल दंपत्ति का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
अधेड़ उम्र की महिला श्यामकुंवर पर आरोप है कि वह डायन है. आरोप है कि उसके डायन होने की वजह से गाँव में लोग बीमारी और परेशानियों से जूझ रहे हैं.
यह आरोप उसके अपने रिश्तेदारों और कुछ गाँव के लोगों ने किसी बैगा यानी तांत्रिक के कहने पर लगाया है.
भीड़ ने अचानक महिला पर हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि जब मंशाराम बंजारे अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश करने लगे तो भीड़ नें उनपर भी हमला कर दिया. इसके बाद भीड़ ने पति-पत्नी के हाथ पाँव-बाँध दिए और एक कैंची से उनकी आँखें फोड़ दीं.
पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों पहले भी इसी दंपत्ति पर गाँव के लोगों ने यही आरोप लगाते हुए हमला किया था. हालांकि गाँव के ही कुछ लोगों के बचाओ में आने के कारण वह बच गए थे.
ओझा तांत्रिकों का चक्कर
मगर शुक्रवार को आरोपियों ने साथ मिलकर मंशाराम बंजारे के घर पर धावा बोल दिया.
इस हुजूम ने आरोप लगाया कि श्याम कुंवर जादू टोना करती है जिस वजह से गाँव में विपत्तियों का दौर चल रहा है.
भीड़ ने अचानक महिला पर हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि जब मंशाराम बंजारे अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश करने लगे तो भीड़ नें उनपर भी हमला कर दिया.
इसके बाद भीड़ ने पति-पत्नी के हाथ पाँव-बाँध दिए और एक कैंची से उनकी आँखें फोड़ दीं.
मामला सिर्फ इतने पर ही ख़त्म नहीं हुआ. जाते जाते भीड़ ने महिला कि ज़बान भी काट डाली.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घायल दंपत्ति को लहुलुहान अवस्था में उनके घर पर छोड़ कर चले गए. इस बीच गाँव के ही किसी व्यक्ति ने लवन थाने में घटना की सूचना दी.
झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में डायन कहकर महिलाओं पर हमलों की बात आम होती जा रही है. यह सब बावजूद इसके है कि झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में इससे निपटने के लिए अलग से कानून भी बनाया गया है.
इन राज्यों के ग्रामीण इलाकों में लोग आज भी ओझा तांत्रिकों के चक्कर में पड़े हुए हैं जो गाँव की महिलाओं को डायन बताकर उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश करते हैं.
बलौदा बाज़ार की घटना को छत्तीसगढ़ के महिला आयोग ने काफी गंभीरता से लिया है. आयोग की अध्यक्ष विभा राव ने पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150713_odisha_witchcraft_sandip_sm
ReplyDeletehttp://www.bbc.com/hindi/india/2011/05/110521_witchcraft_chattisgarh_pa