प्रिय मित्र, पिछले लिंक में तकनीकी कमियों के कारण आवाज़ बहुत धीमी थी, जिसे इस लिंक में सुधार दिया गया है.
यह व्याख्यान-माला 'व्यक्तित्व विकास परियोजना' के अन्तर्गत आजमगढ़ में चलाये जा रहे साप्ताहिक अध्ययन-चक्र की उपज है.
यह व्याख्यान-माला 'व्यक्तित्व विकास परियोजना' के अन्तर्गत आजमगढ़ में चलाये जा रहे साप्ताहिक अध्ययन-चक्र की उपज है.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर मेरा यह व्याख्यान 'व्यक्तित्व विकास परियोजना' के अन्तर्गत आजमगढ़ में चलाये जा रहे साप्ताहिक अध्ययन-चक्र की श्रृंखला का पहला व्याख्यान है.
दृष्टिकोण ही चिन्तन, अभिव्यक्ति तथा आचरण को आधार प्रदान करता है. जगत को समझने एवं समस्याओं के सफल समाधान में केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण ही विश्वसनीय तौर पर सहायक साबित हुआ है.
व्यक्तित्वान्तरण के लिये यह प्रयास युवा-शक्ति की सेवा में विनम्रतापूर्वक समर्पित है.
कृपया इस प्रयास की सार्थकता के बारे में अपनी टिप्पड़ी द्वारा मेरी सहायता करें. Published on Dec 31, 2012
No comments:
Post a Comment