प्रिय मित्र, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के ऊपर केंद्रित 20 जनवरी (रविवार) को हुई सातवीं मासिक गोष्ठी में 'व्यक्तित्व विकास परियोजना' की द्वितीय मासिक प्रतियोगिता - 'शुद्द एवं धाराप्रवाह हिन्दी पढ़ने की प्रतियोगिता' के विजेता शिबली नेशनल कॉलेज के बी.एससी. (द्वितीय वर्ष) के छात्र अरुण कुमार यादव को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करके मानदण्ड स्थापित करने पर पुरस्कार-स्वरूप Oxford Advanced Learner’s Dictionary जनपद के लब्ध-प्रतिष्ठ क्रान्तिकारी नेता जय प्रकाश नारायण के हाथों से प्रदान की गयी.
धाराप्रवाह और शुद्ध हिन्दी पढ़ने की यह प्रतियोगिता तेरह जनवरी (रविवार) के अध्ययन-चक्र में आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में कुल 28 प्रतिभागी थे. प्रतिभागियों को जनपद के साहित्य-जगत के मूर्धन्य हस्ताक्षर प्रो. प्रभुनाथ सिंह 'मयंक' द्वारा कठिन हिन्दी में लिखी गयी कहानी 'अनुत्तरित प्रश्न' में से दस-दस वाक्य पढ़ना था.
निर्णायक मण्डल में स्वयं मैं, विद्वान सामाजिक कार्यकर्ता राजेश राय शर्मा और इस परियोजना के अध्यक्ष अमित पाठक थे. साथ ही सदन में उपस्थित युवाओं ने भी किसी एक प्रतिभागी के पक्ष में अपना 'मत' दिया था.
No comments:
Post a Comment