Sunday, 7 October 2012

vaigyanik drishtikon1 girijesh tiwari.webm


पिछले लिंक में तकनीकी कमियों के कारण आवाज़ बहुत धीमी थी, जिसे इस लिंक में सुधार दिया गया है.
यह व्याख्यान-माला 'व्यक्तित्व विकास परियोजना' के अन्तर्गत आजमगढ़ में चलाये जा रहे साप्ताहिक अध्ययन-चक्र की उपज है. दृष्टिकोण ही चिन्तन, अभिव्यक्ति तथा आचरण को आधार प्रदान करता है. जगत को समझने एवं समस्याओं के सफल समाधान में केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण ही विश्वसनीय तौर पर सहायक साबित हुआ है. व्यक्तित्वान्तरण का यह प्रयास युवा-शक्ति की सेवा में विनम्रतापूर्वक समर्पित है.

No comments:

Post a Comment