Wednesday, 22 August 2012

'ब्रूटस यू टू!'




____विश्वास की हत्या का संकट____
प्रिय मित्र, पिछले तीन दिनों से मुझे अपनी कविता ‘ब्रूटस यू टू...!’ एक बार फिर दुबारा याद आ रही है. इसी क्रम में तीन दिनों से मुझे एक कहानी भी याद आ रही है. वह है सुदर्शन के द्वारा लिखी गयी कहानी ‘हार की जीत’.

मनुष्य के लिये अनेक सम्बन्धों में से एक महत्वपूर्ण सम्बन्ध है मैत्री. मैत्री के लिये महत्वपूर्ण है परस्पर एक दूसरे का सम्मान. सम्मान के लिये महत्वपूर्ण है विश्वसनीयता. विश्वसनीयता के लिये महत्वपूर्ण है कथनी और करनी में अन्तर न रहना. यदि कोई वायदा किया जाये, तो उस पर खरा उतरा जाना चाहिए, तभी विश्वसनीयता बनी रह सकती है. अगर वचन-भंग होता है, तो विश्वास की हत्या हो जाती है. विश्वास की हत्या से अत्यन्त कष्टकर परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके चलते दोहरी पीड़ा होती है. एक तो जिसे उस वचन पर भरोसा था, उसका भरोसा टूट जाता है. उसके सामने उपस्थित समस्या उसे पहले की तरह ही परेशान करती जाती है. अपनी उस समस्या के समाधान के लिये उसे अब कोई और विकल्प जुटाने के विषय में कुछ और सोचना और करना पड़ता है. दूसरे उसके विश्वास की हत्या हो जाने पर वह अब अगली बार दुबारा उस व्यक्ति के किसी भी कथन पर विश्वास नहीं कर पाता. ऐसे में वह सम्बन्ध प्रभावित हो जाता है और सहज उपलब्ध सम्मान नष्ट हो जाता है.

आज समाज की व्यवस्था में एक जटिल और संश्लिष्ट संक्रमण जारी है. आज ज़िन्दगी की रफ़्तार बहुत तेज़ है. आज हर व्यक्ति अनेक विग्रहों में जूझ रहा है. आज हर किसी के सामने कोई न कोई विकट समस्या चुनौती बनी खड़ी है. पिछली पीढ़ियों से विरासत में मिले उदात्त जीवन-मूल्यों का निर्वहन इन परिस्थितियों में आसान नहीं रहा. व्यवस्था द्वारा हर व्यक्ति अपने अन्तर्द्वन्द्व में अपने ही निहित स्वार्थों से परास्त होने के लिये अलगावग्रस्त किया जा चुका है. अलगाव जितना सघन होता जा रहा है, व्यक्ति के लिये अपने सभी सम्बन्धों को पूर्ववत आगे और निभाना उतना ही कठिन होता जा रहा है. विश्वास के संकट के इस दौर में व्यक्तित्व का विखण्डन जारी है.

ऐसे में ब्रूटस और खड़गसिंह जैसे खलनायकों के चरित्र में दिखने वाली परम्परागत उदात्तता की गरिमा का भी लोप हो रहा है. विचारणीय है कि आज अगर ब्रूटस या खड़गसिंह होता, तो वह क्या वही कहता और करता, जो उसने अपने देश-काल में कहा और किया था. निश्चय ही हमारा उत्तर ‘नहीं’ ही होगा.

मेरा अनुरोध है कि अगर हमारे सम्बन्धों में से किसी में भी अकस्मात ऐसा कुछ भी अप्रिय घटित हो जाये, जो आशातीत हो, तो हमें उस व्यक्ति के वैयक्तिक चरित्र के मूल्यांकन के साथ ही वर्तमान जनविरोधी व्यवस्था द्वारा व्यक्ति के सम्मुख उत्पन्न होने वाले संकट के विषय में भी विचार करना आवश्यक है, जो ऐसे अमानुषिक चरित्र गढ़ रही है. और हमें अपने क्षोभ को व्यक्ति के विरुद्ध केन्द्रित करने के बजाय व्यवस्था के विरुद्ध केन्द्रित करने की आवश्यकता है और ऐसी अप्रिय स्थिति से कल का इन्सान मुक्त हो कर परस्पर अटूट विश्वास के साथ जी सके, ऐसी दुनिया गढ़ने के संघर्ष में अपनी कूबत भर हिस्सेदारी करने की आवश्यकता है.

प्रस्तुत है मेरी कविता ‘ब्रूटस यू टू !’ और सुदर्शन की कहानी ‘हार की जीत’. इन दोनों को पढ़िए और विचार कीजिए कि क्या यह ज़िन्दगी जीने के लायक है !
ढेर सारे प्यार के साथ — आपका गिरिजेश (9.12.14.)

'ब्रूटस यू टू!' — गिरिजेश
मैं ज़माने को बदलने की कसम लेकर चला था,
मैं नये इन्सान गढ़ने की कसम लेकर चला था.

दोस्त मेरे, तेरी फ़ितरत शुरू से मालूम थी,
पर तेरी आदत बदल पाया नहीं अफ़सोस है.

तूने वह कर के दिखाया है मुझे हर बार ही,
जिसको शेक्सपीयर को भी कहना पड़ा — "ब्रूटस यू टू!"

साजिशों का साथ देकर दोस्ती पर चोट की,
ज़िन्दगी भर तेरी हालत देख कर कलपा किया.

मैं तो जैसा भी हूँ, हर हालत में ही अलमस्त हूँ,
तू मगर कैसे जियेगा – सोच कर यह त्रस्त हूँ.

दोस्ती की नींव है विश्वास के आँचल तले,
पीढ़ियाँ भी याद करती हैं इसी बुनियाद पर.

पर नहीं तू समझ पाया — ‘दोस्ती क्या चीज़ है!’
तुझको मेरे पर कतरने में मज़ा आता गया.

मैं तो शाहीं हूँ, है मेरा हुनर ही परवाज़ में,
तू अगर कमज़ोर निकला, तो बता मैं क्या करूँ?

तेरी बातों पर यकीं कर के ही कुर्बां कर दिये,
ज़िन्दगी के सबसे सुन्दर साल तेरे नाम पर.

इस बुढ़ापे में भी, इस हालत में भी तैयार हूँ,
इक नये अभियान की शुरुआत की रफ़्तार हूँ.

‘मैं’ औ’ ‘मेरा’ की ये दुनिया आज है मिट जायेगी,
कल जहाँ में ‘हम-हमारा’ ही बचा रह जायेगा.

मेरे बच्चों के गलों पर वार तूने क्यों किया?
कौन-सी सम्पत्ति लेकर तू यहाँ से जायेगा?

लोग जब पूछेंगे तुझसे, उनको क्या बतलायेगा?
मेरी पीठ औ’ तेरा चाकू तुझको भी याद आयेगा.

भारती बाबा के घोड़े की कहानी याद कर,
मेरे जैसा दोस्त तुझको बता क्या मिल पायेगा?

इतना नीचे गिर गया तू — देख कर सिरदर्द है,
कैसे तू ऊपर उठेगा — मेरे दिल में दर्द है.
•••• 
हार की जीत — सुदर्शन
माँ को अपने बेटे और किसान को अपने लहलहाते खेत देखकर जो आनंद आता है, वही आनंद बाबा भारती को अपना घोड़ा देखकर आता था। भगवद्-भजन से जो समय बचता, वह घोड़े को अर्पण हो जाता। वह घोड़ा बड़ा सुंदर था, बड़ा बलवान। उसके जोड़ का घोड़ा सारे इलाके में न था। बाबा भारती उसे ‘सुल्तान’ कह कर पुकारते, अपने हाथ से खरहरा करते, खुद दाना खिलाते और देख-देखकर प्रसन्न होते थे। उन्होंने रूपया, माल, असबाब, ज़मीन आदि अपना सब-कुछ छोड़ दिया था, यहाँ तक कि उन्हें नगर के जीवन से भी घृणा थी। अब गाँव से बाहर एक छोटे-से मन्दिर में रहते और भगवान का भजन करते थे। “मैं सुलतान के बिना नहीं रह सकूँगा”, उन्हें ऐसी भ्रान्ति सी हो गई थी। वे उसकी चाल पर लट्टू थे। कहते, “ऐसे चलता है जैसे मोर घटा को देखकर नाच रहा हो।” जब तक संध्या समय सुलतान पर चढ़कर आठ-दस मील का चक्कर न लगा लेते, उन्हें चैन न आता।
खड़गसिंह उस इलाके का प्रसिद्ध डाकू था। लोग उसका नाम सुनकर काँपते थे। होते-होते सुल्तान की कीर्ति उसके कानों तक भी पहुँची। उसका हृदय उसे देखने के लिए अधीर हो उठा। वह एक दिन दोपहर के समय बाबा भारती के पास पहुँचा और नमस्कार करके बैठ गया। बाबा भारती ने पूछा, “खडगसिंह, क्या हाल है?”
खडगसिंह ने सिर झुकाकर उत्तर दिया, “आपकी दया है।”
“कहो, इधर कैसे आ गए?”
“सुलतान की चाह खींच लाई।”
“विचित्र जानवर है। देखोगे तो प्रसन्न हो जाओगे।”
“मैंने भी बड़ी प्रशंसा सुनी है।”
“उसकी चाल तुम्हारा मन मोह लेगी!”
“कहते हैं देखने में भी बहुत सुँदर है।”
“क्या कहना! जो उसे एक बार देख लेता है, उसके हृदय पर उसकी छवि अंकित हो जाती है।”
“बहुत दिनों से अभिलाषा थी, आज उपस्थित हो सका हूँ।”
बाबा भारती और खड़गसिंह अस्तबल में पहुँचे। बाबा ने घोड़ा दिखाया घमंड से, खड़गसिंह ने देखा आश्चर्य से। उसने सैंकड़ो घोड़े देखे थे, परन्तु ऐसा बाँका घोड़ा उसकी आँखों से कभी न गुजरा था। सोचने लगा, भाग्य की बात है। ऐसा घोड़ा खड़गसिंह के पास होना चाहिए था। इस साधु को ऐसी चीज़ों से क्या लाभ? कुछ देर तक आश्चर्य से चुपचाप खड़ा रहा। इसके पश्चात् उसके हृदय में हलचल होने लगी। बालकों की-सी अधीरता से बोला, “परंतु बाबाजी, इसकी चाल न देखी तो क्या?”
दूसरे के मुख से सुनने के लिए उनका हृदय अधीर हो गया। घोड़े को खोलकर बाहर गए। घोड़ा वायु-वेग से उडने लगा। उसकी चाल को देखकर खड़गसिंह के हृदय पर साँप लोट गया। वह डाकू था और जो वस्तु उसे पसंद आ जाए उस पर वह अपना अधिकार समझता था। उसके पास बाहुबल था और आदमी भी। जाते-जाते उसने कहा, “बाबाजी, मैं यह घोड़ा आपके पास न रहने दूँगा।”
बाबा भारती डर गए। अब उन्हें रात को नींद न आती। सारी रात अस्तबल की रखवाली में कटने लगी। प्रति क्षण खड़गसिंह का भय लगा रहता, परंतु कई मास बीत गए और वह न आया। यहाँ तक कि बाबा भारती कुछ असावधान हो गए और इस भय को स्वप्न के भय की नाईं मिथ्या समझने लगे। संध्या का समय था। बाबा भारती सुल्तान की पीठ पर सवार होकर घूमने जा रहे थे। इस समय उनकी आँखों में चमक थी, मुख पर प्रसन्नता। कभी घोड़े के शरीर को देखते, कभी उसके रंग को और मन में फूले न समाते थे। सहसा एक ओर से आवाज़ आई, “ओ बाबा, इस कंगले की सुनते जाना।”
आवाज़ में करूणा थी। बाबा ने घोड़े को रोक लिया। देखा, एक अपाहिज वृक्ष की छाया में पड़ा कराह रहा है। बोले, “क्यों तुम्हें क्या कष्ट है?”
अपाहिज ने हाथ जोड़कर कहा, “बाबा, मैं दुखियारा हूँ। मुझ पर दया करो। रामावाला यहाँ से तीन मील है, मुझे वहाँ जाना है। घोड़े पर चढ़ा लो, परमात्मा भला करेगा।”
“वहाँ तुम्हारा कौन है?”
“दुगार्दत्त वैद्य का नाम आपने सुना होगा। मैं उनका सौतेला भाई हूँ।”
बाबा भारती ने घोड़े से उतरकर अपाहिज को घोड़े पर सवार किया और स्वयं उसकी लगाम पकड़कर धीरे-धीरे चलने लगे। सहसा उन्हें एक झटका-सा लगा और लगाम हाथ से छूट गई। उनके आश्चर्य का ठिकाना न रहा, जब उन्होंने देखा कि अपाहिज घोड़े की पीठ पर तनकर बैठा है और घोड़े को दौड़ाए लिए जा रहा है। उनके मुख से भय, विस्मय और निराशा से मिली हुई चीख निकल गई। वह अपाहिज डाकू खड़गसिंह था। बाबा भारती कुछ देर तक चुप रहे और कुछ समय पश्चात् कुछ निश्चय करके पूरे बल से चिल्लाकर बोले, “ज़रा ठहर जाओ।”
खड़गसिंह ने यह आवाज़ सुनकर घोड़ा रोक लिया और उसकी गरदन पर प्यार से हाथ फेरते हुए कहा, “बाबाजी, यह घोड़ा अब न दूँगा।”
“परंतु एक बात सुनते जाओ।” खड़गसिंह ठहर गया।
बाबा भारती ने निकट जाकर उसकी ओर ऐसी आँखों से देखा जैसे बकरा कसाई की ओर देखता है और कहा, “यह घोड़ा तुम्हारा हो चुका है। मैं तुमसे इसे वापस करने के लिए न कहूँगा। परंतु खड़गसिंह, केवल एक प्रार्थना करता हूँ। इसे अस्वीकार न करना, नहीं तो मेरा दिल टूट जाएगा।”
“बाबाजी, आज्ञा कीजिए। मैं आपका दास हूँ, केवल घोड़ा न दूँगा।”
“अब घोड़े का नाम न लो। मैं तुमसे इस विषय में कुछ न कहूँगा। मेरी प्रार्थना केवल यह है कि इस घटना को किसी के सामने प्रकट न करना।”
खड़गसिंह का मुँह आश्चर्य से खुला रह गया। उसका विचार था कि उसे घोड़े को लेकर यहाँ से भागना पड़ेगा, परंतु बाबा भारती ने स्वयं उसे कहा कि इस घटना को किसी के सामने प्रकट न करना। इससे क्या प्रयोजन सिद्ध हो सकता है? खड़गसिंह ने बहुत सोचा, बहुत सिर मारा, परंतु कुछ समझ न सका। हारकर उसने अपनी आँखें बाबा भारती के मुख पर गड़ा दीं और पूछा, “बाबाजी इसमें आपको क्या डर है?”
सुनकर बाबा भारती ने उत्तर दिया, “लोगों को यदि इस घटना का पता चला तो वे दीन-दुखियों पर विश्वास न करेंगे।” यह कहते-कहते उन्होंने सुल्तान की ओर से इस तरह मुँह मोड़ लिया जैसे उनका उससे कभी कोई संबंध ही नहीं रहा हो।
बाबा भारती चले गए। परंतु उनके शब्द खड़गसिंह के कानों में उसी प्रकार गूँज रहे थे। सोचता था, कैसे ऊँचे विचार हैं, कैसा पवित्र भाव है! उन्हें इस घोड़े से प्रेम था, इसे देखकर उनका मुख फूल की नाईं खिल जाता था। कहते थे, “इसके बिना मैं रह न सकूँगा।” इसकी रखवाली में वे कई रात सोये नहीं। भजन-भक्ति न कर रखवाली करते रहे। परंतु आज उनके मुख पर दुख की रेखा तक दिखाई न पड़ती थी। उन्हें केवल यह ख्याल था कि कहीं लोग दीन-दुखियों पर विश्वास करना न छोड़ दे। ऐसा मनुष्य, मनुष्य नहीं देवता है।
रात्रि के अंधकार में खड़गसिंह बाबा भारती के मंदिर पहुँचा। चारों ओर सन्नाटा था। आकाश में तारे टिमटिमा रहे थे। थोड़ी दूर पर गाँवों के कुत्ते भौंक रहे थे। मंदिर के अंदर कोई शब्द सुनाई न देता था। खड़गसिंह सुल्तान की बाग पकड़े हुए था। वह धीरे-धीरे अस्तबल के फाटक पर पहुँचा। फाटक खुला पड़ा था। किसी समय वहाँ बाबा भारती स्वयं लाठी लेकर पहरा देते थे, परंतु आज उन्हें किसी चोरी, किसी डाके का भय न था। खड़गसिंह ने आगे बढ़कर सुलतान को उसके स्थान पर बाँध दिया और बाहर निकलकर सावधानी से फाटक बंद कर दिया। इस समय उसकी आँखों में नेकी के आँसू थे। रात्रि का तीसरा पहर बीत चुका था। चौथा पहर आरंभ होते ही बाबा भारती ने अपनी कुटिया से बाहर निकल ठंडे जल से स्नान किया। उसके पश्चात्, इस प्रकार जैसे कोई स्वप्न में चल रहा हो, उनके पाँव अस्तबल की ओर बढ़े। परंतु फाटक पर पहुँचकर उनको अपनी भूल प्रतीत हुई। साथ ही घोर निराशा ने पाँव को मन-मन भर का भारी बना दिया। वे वहीं रुक गए। घोड़े ने अपने स्वामी के पाँवों की चाप को पहचान लिया और ज़ोर से हिनहिनाया। अब बाबा भारती आश्चर्य और प्रसन्नता से दौड़ते हुए अंदर घुसे और अपने प्यारे घोड़े के गले से लिपटकर इस प्रकार रोने लगे मानो कोई पिता बहुत दिन से बिछड़े हुए पुत्र से मिल रहा हो। बार-बार उसकी पीठपर हाथ फेरते, बार-बार उसके मुँह पर थपकियाँ देते। फिर वे संतोष से बोले, “अब कोई दीन-दुखियों से मुँह न मोड़ेगा।”

2 comments:

  1. Jiski jo ftarat hai vah to karega hi. Aap ka ajm buland hai. Aap date rhiye. Garal pina hai aur jina hai. Yahi dussahas hai jine ka aadhar.

    ReplyDelete
  2. ___ TRUST NONE AND BELIEVE EVERY ONE ___
    Ankur Rai - Sir, trust and believe me thoda difference smajhaye.
    उत्तर - अंकुर, TRUST NONE और BELIEVE EVERY ONE में कोई अन्तर नहीं है. केवल सतर्कता (vigilance) व्यक्त करने के लिये ही यह सूत्र है. क्योंकि सभी तरह के सामाजिक कामों में से न केवल 'व्यक्तित्व विकास परियोजना' का हमारा छोटा-सा प्रयोग ही लोगों की सहायता के बिना करना नामुमकिन है, बल्कि परिवर्तन की कामना से की जाने वाली किसी भी पहलकदमी को मूर्तमान करना और किसी भी सेवा-प्रकल्प को खड़ा कर ले जाना एक-अकेले की कूबत के दम पर नामुमकिन है.
    मगर तुम्हारे देखते-देखते दोहरी जुबान वाले अनेक लोगों ने एक के बाद एक करके हमारे अभी तक के सभी रचनात्मक सेवा-प्रकल्पों के साथ षड्यन्त्र किया है और अभी भी गद्दार मौका मिलते ही हमारी आस्तीन के अन्दर आने, पर्याप्त भरोसा जीत लेने और षड्यन्त्र कर सकने लायक प्रकल्प में अपने लिये अनुकूल जगह बना लेने के बाद अपनी कूबत भर अधिक से अधिक साथी-दोस्तों और बच्चों - सभी मासूम लोगों को तरह-तरह से मेरी पीठ पीछे उकसाने, भड़काने, पूर्वाग्रहग्रस्त करने, बर्बाद करने, विपथगामी बनाने, अपमान करने, उपहास करने, फुफकारने और 'दिखा देने' की बोली बोलने की ज़ुर्रत जैसे हर बार करते रहे, वैसे ही अभी भी कर ही रहे हैं.
    ऐसे धूर्त भी पूरी तरह से मासूम बन कर और अतिशय विश्वसनीयता का मुखौटा अपने असली कुटिल चेहरे पर लगा कर ख़ूब मीठी बोली बोलते हुए दूसरे सब लोगों के साथ हम लोगों के सम्पर्क में आते रहे हैं. ये शातिर चालबाज़ अनेक अन्य मासूम लोगों की तुलना में कुछ अधिक ही तेज़ी से अधिक से अधिक नज़दीक आते रहे हैं और ख़ूब बढ़-चढ़ कर आगे-आगे बढ़ कर साथ चलते हुए देखते ही देखते दूसरों की अपेक्षा नेतृत्वकारी हैसियत तक जा पहुँचते रहे हैं.
    हाँ, वे पीठ पीछे लगातार चुपचाप धीरे-धीरे लगातार कुछ न कुछ नुकसान भी करते रहते हैं. प्रकल्प का पर्याप्त नुकसान कर ले जाने के बाद ही ऐसे लोगों की पहिचान हो पाती है.यह नुकसान अकसर अपूरणीय ही होता है. ऐसे लोगों को लाख सतर्कता के बावज़ूद केवल उनकी कथनी के सहारे पहले ही चरण पर पहिचानना नामुमकिन ही होता है. उनकी कुछ न कुछ करनी सामने आ चुकने के बाद ही उनको पहिचाना जा पाता है और तभी जा कर उनसे सतर्क होना और उनका बहिष्कार करना सम्भव हो पाता है.
    इन गद्दारों के प्रति यथासम्भव सतर्कता बरतने और अधिकतम सम्भव नुकसान झेलने की त्रासदी से जूझने के दायित्व का निर्वाह स्टालिन और माओ जैसे दिग्गजों को भी आजीवन करते जाना पड़ा था. मेरी और तुम्हारी तो न तो उनके जितनी विकसित दृष्टि ही है, और न ही उनके जितनी समर्थ क्षमता ही.
    हर क़दम पर केवल सतर्कता ही इन अवरोधों के विरोध को दूर करते हुए हमको अपने 'सृजन और संघर्ष के अभियान' को आगे बढ़ाते रहने के लिये अनुकूल परिस्थिति मुहैया कर पाती है. विश्व-इतिहास इस तरह की साज़िशों के अनेक उदाहरणों का साक्षी है. 'विश्वास की हत्या' करने का ऐसा अमानुषिक षड्यन्त्र उकसावेबाज़ों द्वारा बार-बार लगातार होता ही रहा है. तभी तो शेक्सपीयर को भी कहना पड़ा है - " ब्रूटस यू टू !"
    ढेर सारे प्यार के साथ - तुम्हारा गिरिजेश (4.6.15.)

    ReplyDelete