Monday 6 April 2015

____कविता-पोस्टर बनाने का मेरा तरीका____


Upadhyaya Pratibha — Girijesh Tiwari Sir, यह कलाकारी कैसे करते हैं? कैसे JPEG में Convert करते हैं?
उत्तर : — सबसे पहले कविता को वर्ड में यूनिकोड में लिख लेता हूँ.
उसके बाद उस कविता में आये हुए महत्वपूर्ण शब्दों को सेलेक्ट करके राइट क्लिक करता हूँ.
ऐसा करने पर गूगल में सर्च करने का विकल्प मिलता है.
गूगल में जाकर images में सर्च करता हूँ.
जो चित्र अच्छा लगता है, उसे सेव कर लेता हूँ.
अब पेण्ट में उस चित्र को खोलता हूँ.
इसके लिये पेस्ट फ्रॉम के आप्शन से करना होता है.
पेण्ट में चित्र को सेलेक्ट कर के resize करने का आप्शन है.
tools में colour picker सेलेक्ट करके उस चित्र के अनुकूल background colour चुन कर fill with colour से रंग लेता हूँ.
अब वर्ड से कविता को copy करके पेण्ट में text आप्शन सेलेक्ट करता हूँ.
text बॉक्स लेफ्ट क्लिक को दबा कर खींच लेता हूँ.
text को पेस्ट करने के बाद सेलेक्ट all राइट क्लिक करने खुली विण्डो में क्लिक करने पर हो जाता है.
सेलेक्ट हिस्से को उचित रंग से रंगा जा सकता है.
कविता यूनीकोड में टाइप होने पर हिन्दी में केवल दो फ़ॉन्ट्स में लिखी जा सकती है - मंगल और Aparajita.
इनमें से अपराजिता कम जगह में अधिक सामग्री के लिये उपयुक्त है.
इनके अलावा किसी और सुन्दर दूसरे फॉण्ट के लिये हिन्दी में टाइप करना होता है.
रेखा और बॉक्स की सहायता से से बॉर्डर उचित मोटाई का बन जाता है.
अब चित्र तैयार हो गया उसे दाहिने से बायें और ऊपर से नीचे को घुमा कर उसके अनावश्यक हिस्से को छाँटने के लिये बीच के स्पॉट को पकड़ कर खीच देना होता है.
अगर पोस्टर के अनुरूप किसी भी चित्र को छोटा या बड़ा करना है, तो ज़रूरत के हिसाब से उसके कार्नर या बीच के बिन्दु से खींच कर करना होता है. यह चित्र को पेस्ट करने के समय ही कर लेना होता है.
अब सेव ऐज़ के विंडो में JPEG picture के आप्शन में सेव कर लेता हूँ.
अगर कोई चित्र सीधे डाउनलोड नहीं हो रहा है, तो उसकी सॉफ्ट कॉपी प्रिन्ट कर के उसे कट करके पेण्ट में पेस्ट करने पर पेस्ट हो जाता है.
जैसे यह चित्र है....
मुझे उम्मीद है कि इतना करने का प्रयास करने पर धीरे-धीरे अभ्यास से और कलात्मक दृष्टि की सहायता से हम सुन्दर कविता-पोस्टर बना सकते हैं.
मैंने photoshop सीखने के लिये उसके कुछ lectures डाउनलोड किये, मगर समय के अभाव में अभी उस विधा को पूरा नहीं सीख सका हूँ.
ढेर सारे प्यार के साथ - आपका गिरिजेश





Vandana Bajpai Nice
August 27, 2014 at 7:39pm · Unlike · 1


Vandana Bajpai Achhi jankari



Upadhyaya Pratibha Sir, बहुत बहुत धन्यवाद. आपने तो बहुत सारी ज्ञानवर्धक जानकारी दे दी है.

1 comment:

  1. बहुत बहनत धन्यवाद सर, बढ़िया जानकारी के लिए।

    ReplyDelete