Friday 20 June 2014

"LET UPS AND DOWNS COME, FACE WITH SPORTSMEN SPIRIT !"


My dear friend, while fighting in the life-struggle and being defeated again and again so many times throughout my life, I could conclude the lesson for myself in this way. 

Our life is not static. It changes continuously. There are examinations for us at each and every step in form of every decision we take. Change is the basic and characteristic feature of the life itself. Man is mortal due to this continuous change. Humanity is immortal due to this change only. Let the ups and downs of life come in any form and at any place, we must face both happily and enjoy both with the same spirit - the sportsmen spirit. 

We have neither to think of the painful past, nor remain involved in only attractions of multicoloured day-dreaming of future. As we can neither change our past and nor can know about what is there for us to come in future. Both can't help us. They only waste our valuable time and destroy our capability to perform at present. 

The present is the only span, when we can try our best. At every step we are bound to take decisions. We can decide to follow only one option out of many. Taking one path we are bound to leave all the remaining options. In every attempt we may either be defeated or get success. If as the result of our attempt there is possibility of our failure, there is also the same possibility of our success. There are fifty-fifty chances of both. 

Only by trial and error method we can achieve command over any specialization. We must be prepared to face the losses and disturbances created by defeat, if we want to taste the pleasure of success. After every failure we must get up again to attempt once more. We can fail only till the attempt, when at last we succeed. I always remember "HE, WHO FIGHTS, WINS CERTAINLY".

{“उत्थान एवं पतन को आने दें – खिलाड़ी-भावना से सामना करें !”
मेरे प्रिय मित्र, आजीवन जीवन-संघर्ष में जूझने तथा बारम्बार पराजित होने के दौरान इस सबक का मैं अपने लिये इस रूप में सार-संकलन कर सका हूँ.

हमारा जीवन स्थिर नहीं है. वह सतत परिवर्तित होता रहता है. हमारे द्वारा लिये जाने वाले प्रत्येक निर्णय के रूप में प्रत्येक कदम पर हमारे लिये परीक्षाएँ होती हैं. स्वयं जीवन की मूलभूत तथा अभिलाक्षणिक विशेषता परिवर्तन ही है. इस अनवरत परिवर्तन के कारण ही मनुष्य मर्त्य है. मात्र इस परिवर्तन के ही कारण मानवता अमर है. जीवन के उत्थान एवं पतन को किसी भी रूप में और किसी भी स्थान पर आने दीजिए, हम अवश्य ही एक ही भावना – खिलाड़ी-भावना के साथ प्रसन्नतापूर्वक दोनों का सामना करेंगे तथा दोनों का आनन्द लेंगे. 

हमें न तो दुःखद अतीत के बारे में सोचना है और न केवल भविष्य के बहुरंगी दिवास्वप्नों के आकर्षण में ही लीन रहना है. क्योंकि हम न तो अतीत को परिवर्तित कर सकते हैं और न यह ही जान सकते हैं कि भविष्य में हमारे लिये क्या आने वाला है. दोनों ही हमारी सहायता नहीं कर सकते. वे केवल हमारे मूल्यवान समय को बर्बाद कर देते हैं तथा वर्तमान में कुछ भी कर सकने की हमारी क्षमता को नष्ट कर देते हैं.

वर्तमान ही एकमात्र वह काल-खण्ड है, जब हम अपना सर्वोत्तम प्रयास कर सकते हैं. हम प्रत्येक क़दम पर निर्णय लेने के लिये बाध्य हैं. अनेक विकल्पों में से केवल एक विकल्प का अनुसरण करने का ही हम निर्णय ले सकते हैं. एक पथ चुनते ही हम शेष सभी विकल्पों को त्याग देने के लिये बाध्य हो जाते हैं. प्रत्येक प्रयास में हम या तो परास्त ही हो सकते हैं या सफल ही. यदि हमारे प्रयास के परिणाम के तौर पर हमारी विफलता की सम्भावना है, तो हमारी सफलता की भी उतनी ही सम्भावना है. दोनों के लिये ही आधी-आधी सम्भावना रहती है. 

केवल ‘प्रयास-त्रुटि-परिष्कार पद्धति’ द्वारा ही हम किसी भी विशेषज्ञता पर प्राधिकार प्राप्त कर सकते हैं. यदि हम सफलता का आनन्द चाहते हैं, तो हमें विफलता जनित व्यवधानों एवं क्षति का सामना करने के लिये भी अवश्य ही कटिबद्ध रहना चाहिए. प्रत्येक विफलता के पश्चात् हमें अवश्य ही एक बार पुनः उठ खड़ा होना चाहिए. हम केवल उसी प्रयास तक विफल हो सकते हैं, जिसके बाद अन्ततोगत्वा सफल हो ही जाते हैं. मुझे सदैव ही यह स्मरण रहता है कि “जो लड़ता है, वही निश्चय ही जीतता है.”}

सुखदु:खे समे कृत्वा लाभालाभो जयाजयौ ।
ततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि ।।2.38।।

(जय-पराजय, लाभ-हानि और सुख-दु:ख को समान समझ कर, उसके बाद युद्ध के लिये तैयार हो जा। इस प्रकार युद्ध करने से तू पाप को नहीं प्राप्त होगा ।।38।।

Treating alike victory and defeat, gain and loss, pleasure and pain, get ready for the fight; then, fighting thus you will not incur sin.(38)

सुखदु:खे = सुख दु:ख ; लाभालाभो = लाभ हानि (और) ; जयाजयौ = जय पराजयको ; समे = समान ; कृत्वा = समझकर ; तत: = उसके उपरान्त ; युद्धाय = युद्धके लिये ; युज्यस्व = तैयार हो ; एवम् = इस प्रकार ; (युद्ध करनेसे) ; (तूं) ; पापम् = पापको ; न = नहीं ; अवाप्स्यसि = प्राप्त होगा)

No comments:

Post a Comment