Monday 28 July 2014

आ रे नौजवान ! – इप्टा

Photo: आ रे नौजवान !
आ रे नौजवान, तेरी बेड़ियाँ रही हैं टूट;
क्रान्ति का नया कदम बढ़ा तू....
क्रान्ति का नया कदम बढ़ा !

बढ़ रहा है आज तेरा कारवाँ,
सर झुका रहा जमीन को आसमाँ;
राह की सफों को तूने कर लिया है पार,
सामने की मंजिलें रहीं तुझे पुकार....

उठ गुला....म ! उठ गुलाम !
उठ गुलाम ! ज़िन्दगी के बन्धनों को तोड़ दे;
चल सुबह की रौशनी में डगमगाना छोड़ दे !
आ रे नौजवान…

अब सुना न जुल्म की कहानियाँ,
दाँव पर लगा दे नौजवानियाँ;
ख़त्म हो चली हैं ऐश-ओ-हुक्मरानियाँ,
ख़त्म हो चली हैं ये वीरानियाँ....

उठ गुला....म ! उठ गुलाम !
उठ गुलाम ! ज़िन्दगी के बन्धनों को तोड़ दे;
चल सुबह की रौशनी में डगमगाना छोड़ दे !
आ रे नौजवान…

–  इप्टा

आ रे नौजवान !
आ रे नौजवान, तेरी बेड़ियाँ रही हैं टूट;
क्रान्ति का नया कदम बढ़ा तू....
क्रान्ति का नया कदम बढ़ा !

बढ़ रहा है आज तेरा कारवाँ,
सर झुका रहा जमीन को आसमाँ;
राह की सफों को तूने कर लिया है पार,
सामने की मंजिलें रहीं तुझे पुकार....

उठ गुला....म ! उठ गुलाम !
उठ गुलाम ! ज़िन्दगी के बन्धनों को तोड़ दे;
चल सुबह की रौशनी में डगमगाना छोड़ दे !
आ रे नौजवान…

अब सुना न जुल्म की कहानियाँ,
दाँव पर लगा दे नौजवानियाँ;
ख़त्म हो चली हैं ऐश-ओ-हुक्मरानियाँ,
ख़त्म हो चली हैं ये वीरानियाँ....

उठ गुला....म ! उठ गुलाम !
उठ गुलाम ! ज़िन्दगी के बन्धनों को तोड़ दे;
चल सुबह की रौशनी में डगमगाना छोड़ दे !
आ रे नौजवान…

No comments:

Post a Comment