Tuesday 31 March 2015

___ THE WORKSHOP CONTINUES ___



कक्षा 9 से 12 तक निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण के लिये
'व्यक्तित्व विकास परियोजना' का पाँचवाँ सत्र
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण-कार्यशाला (Summer workshop) जून अन्त तक
प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक
वर्कशॉप की दैनिक कार्य-योजना : –
10 से 12 बजे तक – 
 


12 से 2 बजे तक – 
तैयारी तथा1. स्पोकेन इंग्लिश, 2. हैण्ड-राइटिंग इम्प्रूवमेन्ट, 3. बुक रीडिंग इम्प्रूवमेन्ट, 4. लाइब्रेरी से किताब ले कर पढ़ना, 5. चित्र बनाना सीखना, 6. यू-ट्यूब के व्यक्तित्व-विकास सम्बन्धी लेक्चर सुनना, 7. ड्राफ्टिंग सीखना (कविता, कहानी, निबन्ध), 8. ट्रान्सलेशन, 9. कम्प्यूटर-प्रशिक्षण, 10. संगीत, 11. स्पीच, 12. उर्दू,
2 से 5 बजे तक – अगली कक्षा की अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान के कोर्स पर काम
5 से 6 बजे तक – विशेषज्ञ-सम्बोधन, जनरल मीटिंग, खेल, सफाई, प्रतियोगिता,

छात्र-छात्राओं को बेहतर तैयारी में सहयोग देने के लिये चलायी जा रही इस परियोजना में निम्न नौ बिन्दु हैं : –
1. वैज्ञानिक दृष्टिकोण, 2. सामाजिक जागरूकता, 3. अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास, 4. शुद्ध एवं धाराप्रवाह अंग्रेज़ी व हिन्दी की वक्तृता एवं लेखन-क्षमता, 5. इण्टर की फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित, अंग्रेज़ी और हिन्दी, 6. कम्प्यूटर प्रशिक्षण, 7. वन-डे इक्जामिनेशन की कम्पटीशन की क्लास, 8. जिम द्वारा स्वास्थ्य-सुधार और शरीर-सौष्ठव का विकास, 9. प्रचण्ड आत्मविश्वास,

युवा जागरण का यह प्रकल्प सेवाभाव से चलाया जा रहा है। इसके लिये कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कक्षा नौ तथा उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्र एवं छात्राएँ व्यक्तित्वान्तरण के इस अभियान में भाग लेने के लिये आमन्त्रित हैं। किसी भी समस्या का समाधान खोजने में यदि आपको कठिनाई महसूस हो रही हो, तो समुचित सलाह एवं मार्गदर्शन हेतु सम्पर्क करें।
लाइफ़-लाइन अस्पताल की गली के सामने, मड़या. सम्पर्क – 09450735496

No comments:

Post a Comment