Sunday 15 March 2015

A FINE PEN-WORK !


___UNITY AND DIVERSITY___ 
PLEASE READ A FINE PEN-WORK !
Mark Hughes - "We are a world full of different opinions, lifestyles, and religions. Bryant being said we are all going to disagree. And that is a great thing, it creates dialogue which helps others to understand where you are coming from. That being said, if you want to live in a world where you can be passionate about your thoughts and opinions you need to understand someone will counter with theirs. You do not have to like or agree with everything someone says, but as intellectual adults we need to communicate over it. Not threaten or berate that person. There is no need to gang up on someone. The world is a huge, but technology is tearing down borders. Keep that in mind before you lose your temper and start ranting and raving. We are all humans with feelings. Keep that in mind. But by all means create dialogue that encourages someone to think."
Smriti Sinha - "हम लोग एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहाँ अलग-अलग राय, ज़िन्दगी जीने के तरीके और धर्म हैं और ज़ाहिर सी बात है कि हम लोग असहमत भी होंगे जो कि एक महान चीज है, इससे बातचीत के रास्ते खुलते हैं जिससे लोगों को समझने में मदद मिलती है कि आप कहाँ से हो. अगर आप एक ऐसी दुनिया में रहना चाहते हैं जहाँ आप अपने विचारों और राय को लेके तीव्र हों, तो आप को यह भी मानना होगा कि दूसरे भी अपने विचारों को लेकर उतने ही तीव्र होंगे, आपको कोई जरूरत नहीं है उनके विचारों को पसन्द करने और उन्हें पूरी तरह मानने की. पर एक बुद्धिमान वयस्क होने के नाते हमें बात करनी होगी, हमें उसे डराने और सलाह देने की जरूरत नहीं, कोई जरूरत नहीं कि सब लोग समूह बना कर उस पर हमला करें. दुनिया बहुत बड़ी है, पर टेक्नोलॉजी सीमाएँ तोड़ रही है. हमें ये बातें याद रखनी होंगी. इससे पहले कि हम गुस्से, तेज़ आवाज़ और पागलों की तरह बात बोलें, हम सब इन्सान हैं जिनमें भावनाएँ हैं. इसे दिमाग में रखिये. पर हमें हर हाल में हमें बातचीत शरू करनी होगी, जो किसी को उत्साहित करे सोचने के लिये...

Hindi Translation (May not be exactly same)"


AND THESE TWO PARAGRAPHS FROM ME TOO...
__ON ACTION-REACTION-CREATION__
मैं YOUTH की क्षमता से प्रभावित रहा हूँ. मैं उनके भावी उत्कर्ष के प्रति भी आशान्वित हूँ. मेरा सभी सम्मानित मित्रों से विनम्र अनुरोध है कि वीणा के तार को बजाने के लिये ताना जाना चाहिए, उसे तोड़ने के लिये नहीं. प्रत्येक सम्वेदनशील व्यक्ति अनावश्यक पूर्वाग्रह के प्रहार से प्रायः प्रतिक्रिया का शिकार हो जाया करता है. मेरा अनुरोध है कि प्रतिक्रिया की प्रकृति ही क्रिया के विपरीत और समान रूप से ही घातक होती है. क्रिया और प्रतिक्रिया दोनों मिल कर हमें किसी उपयोगी निष्कर्ष तक पहुँचने से वंचित करते रहते हैं. अगर हममें से किसी को भी कुछ भी सकारात्मक देना है, तो प्रतिक्रिया से ऊपर उठना और सृजन की भाव-भूमि तक जाना ही एकमात्र करणीय विकल्प है.
I think action and reaction reach nowhere, if we want to donate the society any useful thought and action, we must come out of the mentality of sheer reaction and reach up to the level of creation. the creation is the only option for coming out of frustration, which is generated from humiliation of any brutal assault from any of us who has not patience to understand the balance of argument and intentionally derails the healthy debate.

No comments:

Post a Comment